scorecardresearch
 

Lok Sabha Chunav 2024: अंबेडकर के पोते को ओवैसी का समर्थन, अमरावती सीट पर नवनीत राणा से है टक्कर

बीआर अंबेडकर के पोते आनंदराज अंबेडकर महाराष्ट्र के अमरावती सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इससे पहले उन्होंने एआईएमआईएम से चुनाव में समर्थन मांगा था और पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी की थी. अब असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें अपने समर्थन का ऐलान किया है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (PTI02_02_2024_000111A)
असदुद्दीन ओवैसी (PTI02_02_2024_000111A)

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पोते को लोकसभा चुनाव में अपने समर्थन का ऐलान किया है. बीआर अंबेडकर के पोते आनंदराज अंबेडकर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने एआईएमआईएम से चुनाव में समर्थन की अपील की थी. इसके बाद ओवैसी ने एक एक्स पोस्ट में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी जीत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Advertisement

असद ओवैसी ने एक्स पोस्ट में कहा, "मुझे डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के पोते आनंदराज अम्बेडकर को एआईएमआईएम सपोर्ट का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है, जो अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी जीत के लिए काम करने की सलाह देता हूं."

यह भी पढ़ें: हैदराबाद से आगे 2024 चुनाव के लिए कितना कारगर है ओवैसी फैक्टर?

बीआर अंबेडकर के पोते और रिपब्लिकन सेना के नेता आनंदराज अंबेडकर ने एआईएमआईएम से लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा था. अमरावती सीट से आनंदराज अंबेडकर के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है.

अमरावती सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

बीजेपी ने इस सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. माना जाता है कि इस सीट पर उनकी मजबूत पकड़ है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर बलवंत वानखेड़े मैदान में होंगे. वंचित बहुजन अघाड़ी की तरफ से प्राजक्ता पिल्लेवान और प्रहार जनशक्ति पार्टी की तरफ से दिनेश बूब चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

इम्तियाज जलील से आनंदराज अंबेडकर की मुलाकात

गौरतलब है कि, आनंदराज अंबेडकर ने औरंगाबाद के सांसद और एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील से समर्थन को लेकर मुलाकात की थी. एआईएमआईएम के नेता ने बताया था कि आनंदराज अंबेडकर लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगने के लिए उनके आवास पर गए थे. 2 अप्रैल को अपने एक्स पोस्ट में इम्तियाज जलील ने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की थी.

प्रकाश अंबेडकर ने भी उतारे अमरावती में उम्मीदवार

वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर के भाई आनंदराज अंबेडकर ने इम्तियाज जलील के साथ डिनर मीटिंग समर्थन की इच्छा जताई थी. बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के कार्यकर्ता अमरावती सीट पर आनंदराज अंबेडकर के समर्थन में रैलियां भी आयोजित करेंगे और उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगे.

हालांकि, उनके भाई प्रकाश अंबेडकर अपनी पार्टी वीबीए के साथ विपक्षी INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, जिन्होंने अमरावती सीट पर उम्मीदवार भी उतारे हैं. बता दें कि अमरावती समेत बुलढाणा, अकोला, वर्धा, यवतमाल-वाशिम और मराठवाड़ा में हिंगोली, नांदेड़ और परभणी लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement