scorecardresearch
 

कांग्रेस के हाथ से फिसली औरंगाबाद और बेगूसराय सीट, लालू और लेफ्ट ने दिया डबल झटका

बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच अभी तक टिकटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिसके बाद लालू यादव ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देना शुरू कर दिया है. लालू यादव की पार्टी ने औरंगाबाद से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है जबकि लेफ्ट ने बेगूसराय से अवधेश राय को अपना प्रत्याशी बनाया है, ये दोेनों ही सीट कांग्रेस पार्टी अपने लिए चाहती थी जिसके बाद उसे डबल झटका लगा है.

Advertisement
X
लालू यादव और अखिलेश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)
लालू यादव और अखिलेश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब तक आधिकारिक रूप से सीट समझौते की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और लेफ्ट पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है और उन्हें सिंबल भी देती जा रही है. बिहार कांग्रेस नेतृत्व ने इस पर चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

दरअसल चर्चा औरंगाबाद और बेगूसराय लोकसभा सीट को लेकर हो रही है जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारना चाहती थी और सीट बंटवारे में इन दोनों सीटों पर उसकी दावेदारी थी लेकिन सीटों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाने की वजह से इन दोनों सीटों पर आरजेडी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं.

लालू प्रसाद ने औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर सिंबल दे दिया है तो दूसरी तरफ बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अवधेश राय को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है.

सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी औरंगाबाद से पूर्व सांसद निखिल कुमार को उम्मीदवार बनाना चाह रही थी लेकिन उससे पहले ही लालू ने कांग्रेस के साथ बड़ा खेल करके अभय कुशवाहा को पार्टी का सिंबल दे दिया.

Advertisement

औरंगाबाद में पहले चरण में वोटिंग

बता दें कि बिहार के औरंगाबाद में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को ही वोटिंग होगी. वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय सीट पर कांग्रेस अपने पार्टी के फायर ब्रांड नेता कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाना चाह रही थी और लगातार महागठबंधन के अन्य घटक दलों से उसकी बातचीत चल रही थी, लेकिन लालू प्रसाद के एकतरफा फैसला लेने से प्रभावित होकर शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय से अवधेश राय की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी और कांग्रेस खाली हाथ रह गई.

औरंगाबाद सीट हाथ से निकलने के बाद पार्टी के पूर्व सांसद निखिल कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला है और कहा है कि कांग्रेस को तुरंत इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और लालू प्रसाद को एक तरफा फैसला करने से रोकना चाहिए. गौरतलब है, निखिल कुमार औरंगाबाद से पूर्व में सांसद रह चुके हैं और उन्होंने पार्टी आलाकमान से कहा है कि लालू को कांग्रेस की सीट के बारे में फैसला करने से रोका जाना चाहिए.

बेगूसराय में भी कांग्रेस को झटका

वहीं बेगूसराय में अवधेश राय की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार थे. लेकिन अब वो कांग्रेस में है इसीलिए कांग्रेस उन्हें बेगूसराय से चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही थी. उससे पहले ही लेफ्ट पार्टी ने झटका दे दिया है.

Advertisement

अब ऐसे में बिहार महागठबंधन में कांग्रेस की लगातार हो रही अनदेखी से सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस को 40 में से अब 8 या 9 सीट भी लड़ने को मिल पाएगा क्योंकि जिस तरीके से आरजेडी और लेफ्ट अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं उसे कांग्रेस सकते में आ गई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement