scorecardresearch
 

Bardhaman-Durgapur Lok Sabha Election Results 2024: वर्धमान-दुर्गापुर से कीर्ति आजाद ने हासिल की बड़ी जीत, दिलीप घोष हारे

Bardhaman-Durgapur Election Results 2024 Live Updates: पश्चिम बंगाल के वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने जीत हासिल की. कीर्ति आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप घोष को 137981 वोटों से हराया.

Advertisement
X
Kirti Azad vs Dilip Ghosh
Kirti Azad vs Dilip Ghosh

Bardhaman-Durgapur Election Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती (4 जून) को हुई है. पश्चिम बंगाल के वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के परिणाम पर भी लोगों की निगाहें थी. इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने जीत हासिल की. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलीप घोष को 1,37,981 (एक लाख सैंतीस हजार नौ सौ इक्यासी) वोटों से हराया. दिलीप घोष भारतीय जनता पार्टी (BJP_ से मैदान में खड़े थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी के सुकृति घोषाल तीसरे नंबर पर रहे. इस सीट से पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के एसएस आहलूवालिया ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा परिणाम:

उम्मीदवार पार्टी प्राप्त मत मत प्रतिशत
कीर्ति आजाद अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस 720667 47.99
दिलीप घोष भारतीय जनता पार्टी 582686 38.88
सुकृति घोषाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 153829 10.24
लक्ष्मी नारायण कोरा निर्दलीय 7142 0.48
प्रभुनाथ साह बहुजन समाज पार्टी 6856 0.46
तस्बीरुल इस्लाम सोशलिस्ट UCI (कम्युनिस्ट) 3469 0.23
रीना लिओंग निर्दलीय 3111 0.21
मीर साकिमुद्दीन नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया 2418 0.16
NOTA NA 21595 1.44
कुल   1501773  

बीजेपी से भी तीन बार सांसद रह चुके कीर्ति आाजाद

जब भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 का वर्ल्ड कप जीता था, तो कीर्ति आजाद भी उस टीम का हिस्सा थे. कीर्ति ने बाद में अपने पिता भागवत झा आजाद (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री) के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ली. कीर्ति भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दरभंगा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं.

Advertisement

फिर कीर्ति आजाद ने फरवरी 2019 में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली और धनबाद से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि वह उस चुनाव में हार गए थे. बाद में कीर्ति ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कीर्ति ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में कीर्ति ने 135 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में कीर्ति के नाम पर 269 रन और 7 विकेट दर्ज हैं.

वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के लाइव अपडेट्स

♦ 5.39 PM- कीर्ति आजाद की जीत पक्की लग रही है. कीर्ति आजाद 137460 वोटों से आगे हो चुके हैं.

♦ 2.08 PM- कीर्ति आजाद की बढ़त अब काफी ज्यादा हो चुकी है. कीर्ति आजाद 97427 वोटों से आगे हो चुके हैं.

♦ 12.45 PM-  टीएमसी के कीर्ति आजाद ने बड़ी बढ़त बना ली है. कीर्ति आजाद 46802 वोटों से आगे हैं. कीर्ति आजाद को 300903, जबकि दिलीप घोष को 254101 वोट मिले हैं. सुकृति घोषाल को 57897 वोट मिले हैं.

♦11.08 AM- कीर्ति आजाद अब 16673 वोटों से आगे निकल चुके हैं. बीजेपी के दिलीप घोष दूसरे नंबर पर हैं. कीर्ति आजाद को 109341, जबकि दिलीप घोष को 92668 वोट मिले हैं. सुकृति घोषाल को 17809 वोट मिले हैं.

♦ 10.30 AM- रुझानों में कीर्ति आजाद 8184 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के दिलीप घोष दूसरे नंबर पर हैं. कीर्ति आजाद को 50719, जबकि दिलीप घोष को 42535 वोट मिले हैं.

Advertisement

♦ 9.30 AM- शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद आगे चल रहे है. वहीं बीजेपी के दिलीप घोष पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement