Barmer jaisalmer Lok Sabha Election Result: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट 2024 के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. यहां कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने 118176 वोटों से जीत दर्ज की है. उम्मेदाराम को 704676 वोट मिले. वहीं इनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 26 साल के विधायक रविंद्र सिंह भाटी को 586500 वोट मिले हैं. यहां पर बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को उतारा, कैलाश को 286733 वोट मिले.
बाड़मेर लोकसभा सीट पर 1957 से 2014 तक हुए कुल 15 लोकसभा चुनाव में 9 बार कांग्रेस का कब्जा रहा, जबकि 2 बार बीजेपी, 1 बार निर्दलीय, 1 बार बीएलडी, 1 बार आरआरपी और 1 बार जनता दल ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. कांग्रेस के टिकट पर कर्नल सोनाराम 1996-2004 तक लगातार तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
2019 का जनादेश
बीजेपी के कैलाश चौधरी को 8,46,526 वोट मिले
कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को 5,22,718 वोट मिले
नोटा को जनता ने 18,996 वोट दिए
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 72.56 फीसदी मतदान हुआ था जिसमें बीजेपी को 40.09 और कांग्रेस को 18.12 फीसदी वोट पड़े थे. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को 87,461 मतों से पराजित किया. बीजेपी के कर्नल सोनाराम को 4,88,747 और जसवंत सिंह को 4,01,286 वोट मिले थें. जबकि 2,20,881 मतों के साथ कांग्रेस सांसद हरीश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे.