मंगलवार को गुजरात में आम आदमी पार्टी ( AAP) के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान भगवंत मान की आंखो से आंसू छलक आए. दरअसल, मान भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात का ज़िक्र कर रहे थे. भगवंत मान ने 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे' नारे भी लगाए.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात की भावनगर सीट पर AAP उम्मीदवार उमेश मकवाना का प्रचार करने पहुंचे थे. भगवंत मान ने भाषण देते हुए कहा 'अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं. आज उमेश मकवाना नामांकन भी दाखिल करेंगे. आज से गुजरात में क्रांति की शुरुआत होगी. हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलो में राज होता है, होने को मुर्गे के सर पर भी ताज होता है. आज संविधान और लोकतंत्र कों बचाने की लड़ाई है. केजरीवाल कों अंदर कर दोगे लेकिन उसकी सोच को कैसे रोकोगे.'
'झाड़ू से अब पूरा हिंदुस्तान साफ होगा'
आगे पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा 'पहले घर और दुकान साफ होते थे, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में झाड़ू से अब पूरा हिंदुस्तान साफ होगा. जुमलों की फैक्ट्री चल रही है. ये जो लोग जा रहे हैं शायद इनके खाते में 15 लाख आ गए होंगे, हमारे पंजाब में तो नहीं आए. मशीन में बटन जीतने नंबर पर हो, आना पहले नंबर है. परसो असम गया था, पंजाब में भी क्लीन स्वीप है और दिल्ली की सारी सीट जीत रहे हैं. इन्होंने गलत पंगा ले लिया है. इन्होंने एक व्यक्ति को अंदर करके सोचा पूरी पार्टी को अंदर कर दिया. अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है.
'केजरीवाल को आतंकवादी की तरह ट्रीट किया जा रहा'
उन्होंने कहा कि 'मेरा यहां आने का मान सम्मान रख लेना. 4 जून को रिजल्ट आए तो पता चलना चाहिए कि भाव नगर का रुझान आया है और झाड़ू आगे चल रहा है. इंडिया गठबंधन से दिल्ली और गुजरात में लड़ रहे हैं. हमें इंडिया बचाना है. देश बचाना है. कल अरविंद केजरीवाल से मिलकर आया उन्होंने मुझे गुजरात वालों का धन्यवाद करने कहा है कि आपने 14% वोट दिए तब AAP नेशनल पार्टी बनी. कल अरविंद केजरीवाल से मिला तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. यार क्या गलत कर दिया उसने कि अस्पताल, स्कूल अच्छे कर दिए. अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी की तरह ट्रीट कर रहे हैं. गुजरात वालों को कहना कि हम सबको केजरीवाल बनना पड़ेगा.'