scorecardresearch
 

Bhopal Lok Sabha Election 2024: MP की राजधानी भोपाल में कब डाले जाएंगे वोट? BJP ने प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को बनाया है कैंडिडेट

Bhopal Lok Sabha Election 2024: साल 2019 के चुनावी नतीजों की बात करें तो मध्य प्रदेश की 29 में 28 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को 3 लाख 64 हजार वोटों से हराया था.  

Advertisement
X
भोपाल से BJP कैंडिडेट आलोक शर्मा के सामने कौन होगा उम्मीदवार?
भोपाल से BJP कैंडिडेट आलोक शर्मा के सामने कौन होगा उम्मीदवार?

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया है. 7 चरणों में आम चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठा चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा.  

Advertisement

मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और तीसरे चरण यानी 7 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वोट डाले जाएंगे. तीसरे फेज के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी किया गया. नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल होगी. नामांकन की जांच 20 अप्रैल और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल होगी. 7 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे.

 
साल 2019 के चुनावी नतीजों की बात करें तो मध्य प्रदेश की 29 में 28 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को 3 लाख 64 हजार वोटों से हराया था.  

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: खास शो में जानें 2024 चुनाव के लिए क्या है भोपाल का मूड

Advertisement

बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर इस बार मौजूदा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काट दिया गया है. अब पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस अभी प्रत्याशी की तलाश में है. 

भोपाल संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभाएं शामिल हैं. इनमें भोपाल जिले की 7 (बैरसिया, हुजूर, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा) और सीहोर जिले की एक विधानसभा है.  

इस संसदीय क्षेत्र में इस बार 23 लाख 28 हजार 59 मतदाता वोट डालेंगे. 2019 के मुकाबले इस चुनाव में 2.26 लाख वोटर ज्यादा है. इसमें से 11 लाख 95 हजार 428 पुरुष और 11 लाख 32 हजार 454 महिलाएं  और 177 थर्ड जेंडर के वोटर्स हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement