scorecardresearch
 

Bihar Exit Poll Result 2024 Today: बिहार में NDA को बड़ा झटका... घट सकती हैं 10 तक सीटें, INDIA गठबंधन को 42% वोट

लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल का इंतजार अब खत्म हो गया है. India Today Axis My India Exit Poll के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल में बिहार में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है?

Advertisement
X
Bihar Exit Poll 2024
Bihar Exit Poll 2024

India Today Axis My India Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: सबसे बड़ा सियासी संग्राम अब अपने अंजाम तक पहुंच चुका है. देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए जनता ने अपना जनादेश ईलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया है. चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है. चुनाव नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया ने ये जानने का प्रयास किया है कि जनता का मिजाज क्या है?

Advertisement

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. सूबे में नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जुगलबंदी के सामने 2019 के चुनाव में विपक्ष बेदम नजर आया था. इस बार महागठबंधन नीतीश और बीजेपी की जुगलबंदी के सामने कितना दम दिखा पाएगा? इसे लेकर एग्जिट पोल का इंतजार खत्म हो गया है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल नतीजों में एनडीए को 29 से 33 और इंडिया ब्लॉक को सात से 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल अनुमान अगर नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी को 13 से 15, जेडीयू को 9 से 11 और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर को पांच सीटें मिलती नजर आ रही हैं. विपक्षी इंडिया ब्लॉक की बात करें तो आरजेडी को 6 से 7, कांग्रेस को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. अन्य को भी शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में जताया गया है. बिहार की दो हॉट सीटों- पूर्णिया और पाटलिपुत्र सीट के एग्जिट पोल में पप्पू यादव और मीसा भारती के लिए कूल हवा के अनुमान जताए गए हैं.
 

Advertisement

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 48, इंडिया ब्लॉक को 42 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने के अनुमान जताए गए हैं. पार्टियों के लिहाज से बात करें तो इस एग्जिट पोल में आरजेडी को सबसे ज्यादा 24 फीसदी, बीजेपी को 21 और जेडीयू को 19 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं. एलजेपी को छह, कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

एनडीए को मिले सबसे ज्यादा महिला वोट 

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 50 फीसदी और इंडिया ब्लॉक को 41 फीसदी महिलाओं ने वोट किया है. पुरुष मतदाताओं में 46 फीसदी ने एनडीए और 43 फीसदी ने इंडिया ब्लॉक को वोट किया है. एनडीए को ग्रामीण इलाकों में 48 और अर्बन इलाकों में 52 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं तो वहीं इंडिया ब्लॉक को ग्रामीण इलाकों में 42 और अर्बन इलाकों में 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 

किस जाति में कौन भारी

जातीय आधार पर देखें तो बनिया वर्ग से एनडीए को 77 फीसदी और इंडिया ब्लॉक को 14 फीसदी वोट मिले. नौ फीसदी वोट बनिया वर्ग से अन्य को भी मिलने के अनुमान हैं. ब्राह्मण वर्ग से एनडीए को 79 और इंडिया ब्लॉक को 12 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. राजपूत वर्ग से 76 फीसदी ने एनडीए, 14 फीसदी ने इंडिया ब्लॉक और 10 फीसदी ने अन्य को वोट किया है. कुल मिलाकर बात करें तो सामान्य वर्ग के 77 फीसदी मतदाताओं ने एनडीए, इंडिया ब्लॉक को 15 और अन्य को आठ फीसदी ने वोट किया है.

Advertisement

40 सीटों पर सात चरणों में मतदान

बिहार की 40 सीटों के लिए सभी सात फेज में चुनाव हुए. पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में पांच सीटों पर 26 अप्रैल को, पांच सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को, पांच सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले गए थे. पांचवे चरण में पांच सीटों पर 20 मई, छठे चरण में आठ सीटों पर 25 मई, सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को आठ सीटों पर मतदान हुआ.

bihar LJP

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

बिहार की उजियारपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, आरा से आरके सिंह और बेगूसराय से गिरिराज सिंह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. सारण सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीटिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी के सामने आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की चुनौती है तो वहीं पाटलिपुत्र सीट पर इस बार भी मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती के बीच है. पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया है तो वहीं निर्दल उम्मीदवार पप्पू यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

काराकाट में भोजपुरी सिने जगत के पावर स्टार पवन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की चुनौतियां बढ़ा दी हैं. गया सीट से हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी, हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान मैदान में हैं. शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद, वैशाली सीट से एलजेपीआर उम्मीदवार वीणा देवी और आरजेडी के मुन्ना शुक्ला की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Advertisement

2019 के चुनाव में कैसे रहे थे नतीजे

पिछले आम चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और लोक जनशक्ति पार्टी ने छह सीटें जीती थीं. विपक्षी गठबंधन को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा था. लालू की पार्टी आरजेडी शून्य सीटों पर सिमट गई थी और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस ने किशनगंज सीट जीती थी जहां एनडीए की ओर से जेडीयू की चुनौती थी.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से जुड़ी हर खबर को आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा Exit Poll को आप आजतक चैनल पर लाइव देख सकते हैं. आजतक के यू-ट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण हो रहा है. तो चुनाव के नतीजों से पहले सबसे सटीक एग्जिट पोल के लिए जुड़े रहें आजतक के साथ.

Live TV

Advertisement
Advertisement