scorecardresearch
 

बिहार महागठबंधन में दरार, CPI ने बेगूसराय से खड़ा किया अपना उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ एनडीए लगातार गठबंधन के तहत सीटों का ऐलान कर रहा है, वहीं बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. सीपीआई ने बेगूसराय से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इससे पहले लालू यादव ने भी चार उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

Advertisement
X
सीपीआई ने बेगूसराय से खड़ा किया अपना उम्मीदवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीपीआई ने बेगूसराय से खड़ा किया अपना उम्मीदवार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे महागठबंधन को बिहार में बड़ा झटका लगा है. माना जा रहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर से बेगूसराय से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं लेकिन सीपीआई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शुक्रवार को बेगूसराय सीट से न केवल चुनाव लड़ने का ऐलान किया बल्कि अपने उम्मीदवार के रूप में अवधेश कुमार राय के नाम की घोषणा भी कर दी.

Advertisement

2019 में कन्हैया कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था मगर उनकी इस चुनाव में करारी हार हुई थी.अब कन्हैया कुमार कांग्रेस में है और बताया जा रहा था कि कांग्रेस महागठबंधन से बेगूसराय की सीट मांग रही थी, मगर उससे पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को एकतरफा फैसला लेते हुए अवधेश राय के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी. बेगूसराय में चुनाव चौथे चरण के तहत 13 मई को चुनाव होना है और इसके लिए नामांकन 18 अप्रैल से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: पटना में राबड़ी देवी के घर आरजेडी की बड़ी बैठक, अब लालू यादव तय करेंगे सीट शेयरिंग फॉर्मुला!

सीपीआई ने बेगूसराय से अवधेश कुमार को बनाया उम्मीदवार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी .राजा ने रविवार को पटना में अवधेश राय के उम्मीदवारी की घोषणा की. अवधेश राय बेगूसराय के बछवारा विधानसभा सीट से पूर्व में तीन बार विधायक रह चुके हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की इस घोषणा के बाद बिहार महागठबंधन में दरार और चौड़ी हो गई है. बता दें कि गुरुवार को ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम की एकतरफा घोषणा करते हुए सभी को सिंबल भी बांट दिया.

Advertisement

लालू ने नवादा से श्रवण कुशवाहा, जमुई से अनीता रविदास, गया से कुमार सर्बजीत और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा के नाम की घोषणा कर दी जिसको लेकर भी कांग्रेस में जबरदस्त नाराजगी है.माना जा रहा था कि कांग्रेस इस बार औरंगाबाद सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाह रही थी और इसी सीट से पूर्व सांसद निखिल कुमार भी चुनावी तैयारी में जुटे हुए थे. गर लालू ने कांग्रेस से बिना पूछे ही अपने उम्मीदवार की इस सीट से घोषणा कर दी जिसको लेकर कांग्रेस में भी भारी नाराजगी है.

यह भी पढ़ें: बिहार में NDA मेंं सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, महागठबंधन में इन सीटों पर खिंचतान जारी

लालू भी कर चुके हैं कुछ उम्मीदवारों का ऐलान

इधर रविवार को लालू ने बांका लोकसभा सीट के लिए भी पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के नाम की न केवल घोषणा कर दी बल्कि उन्हें भी सिंबल बांट दिया.अब ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि जब बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है और ना ही कोई घोषणा हुई है तो फिर आखिर कैसे राजद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर ? और उन्हें सिंबल बांट दिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement