लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर में मंथन चल रहा है. इस बीच, मंगलवार देर शाम जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. जिसके बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं कि पूर्णिया से दावेदारी कर रहे पप्पू यादव भी इंडिया ब्लॉक के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे? बुधवार को खुद पप्पू यादव सामने आए और रात के अंधेरे में तेजस्वी के साथ क्या रणनीति बनाई, इस पर चर्चा की है.
पप्पू यादव ने आजतक से बातचीत में कहा, पूर्णिया उनका गढ़ है. वहां से मैंने कई बार चुनाव जीता है. पूर्णिया से मैं चुनाव लडूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है. बीती रात मैंने लालू जी और भाई तेजस्वी से मुलाकात की और हमने रणनीति बनाई कि कैसे बीजेपी को भगाना है. मेरी अपनी पार्टी है, मैं हमेशा से इंडिया ब्लॉक की विचारधारा से जुड़ा रहा हूं. आगे जल्द ही सबकुछ साथ हो जाएगा. तेजस्वी यादव युवा हैं. उन्होंने 17 महीने में खूब काम किया है. भारतीय जनता पार्टी ने चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के साथ-साथ मुकेश सहनी को भी खूब ठगा है. चिराग पासवान की पार्टी तोड़ दी.
यह भी पढ़ें: बिहार में बन रहे हैं नए समीकरण! लालू-तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
'हम लोग बीजेपी को हराएंगे'
मंगलवार रात आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात पर पप्पू यादव ने कहा, मैं और लालू जी 1982 से जुड़े हैं. लालू परिवार मेरा परिवार है. पप्पू का कहना था कि भाई तेजस्वी के साथ मिलकर हम लोग बीजेपी को हराएंगे. पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर भी पप्पू यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा, बीजेपी ने चिराग का घर तोड़ दिया. फिर मुकेश सहनी की पार्टी को तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Bihar: पप्पू यादव के खिलाफ FIR, पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
'पशुपति को लेकर चर्चाएं'
फिलहाल, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच पप्पू यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. खबर है कि एनडीए से टिकट नहीं दिए जाने से पशुपति पारस चल रहे हैं. एक दिन पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सूत्र बताते हैं कि वो महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, तेजस्वी ने भी बनाया प्लान? देखें स्पेशल रिपोर्ट
'चार सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू'
वहीं, HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी अयोध्या यात्रा के बाद गया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में नामांकन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'बिहार को आगे बढ़ाने में बीजेपी ने सहयोग नहीं किया...', तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला