scorecardresearch
 

बिहार: महागठबंधन में किस पार्टी को कितनी लोकसभा सीटें? लालू यादव ही लेंगे आखिरी फैसला

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और बिहार में अभी इंडिया ब्लॉक ने सीट शेयरिंग पर कोई ऐलान नहीं किया है. इस मुद्दे को लेकर राबड़ी देवी के आवास पर संसदीय बोर्ड की मीटिंग हुई है, जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और आरजेडी चीफ लालू यादव (फाइल फोटो
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और आरजेडी चीफ लालू यादव (फाइल फोटो

बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की सीट शेयरिंग से पहले राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की अहम बैठक हुई. आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि मीटिंग में संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा सभी फैसले लिए जाने की सहमति दे दी है. अब लालू यादव ही तय करेंगे कि किस उम्मीदवार को टिकट दिया जाना है और गठबंधन में किन नए साथियों को जोड़ा जाना है. 

Advertisement

'फाइनल स्टेज में सीट शेयरिंक फॉर्मूला...'

जानकारी के मुताबिक इंडिया ब्लॉक का सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग अपने फाइल स्टेज में है. सीट शेयरिंग को लेकर एक-दो दिन के अंदर ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि गठबंधन से जेडीयू के निकलने के बाद सीपीआई (ML) पांच लोकसभा सीटों की मांग कर रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के हिस्से में 2019 की तरह 8 से 9 लोकसभा सीटें जा सकती हैं. यह भी जानकारी मिली है कि अगर पशुपति पारस इंडिया ब्लॉक के साथ आना चाहेंगे, तो आरेजडी उनसे बातचीत करेगी क्योंकि हाजीपुर लोकसभा सीट आरजेडी के ही हिस्से में आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: बिहार में बन रहे हैं नए समीकरण! लालू-तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस-RJD की मीटिंग

Advertisement

बिहार में सीट शेयरिंक को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस और आरजेडी की मीटिंग हुई. बैठक से बाहर आने के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि गठबंधन पर काफी हद तक सहमति बन गई है, इस गठबंधन में कोई भी पेंच नही है, बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में बात हुई है. मनोज झा ने कहा कि पशुपति पारस जानते हैं कि बीजेपी यूज एंड थ्रो की पॉलिटिक्स करती है. ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में बिहार का कोई बड़ा चेहरा भी इस 'यूज एंड थ्रो' का शिकार होने वाला है.

लालू-तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

मंगलवार शाम जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. यहां पप्पू ने लालू और तेजस्वी से मुलाकात की और लंबी बातचीत हुई.

जानकारी के मुताबिक, लालू यादव, तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति पर बात हुई. पप्पू यादव पूर्णिया सीट से दावेदारी कर रहे हैं. राजद, कांग्रेस, वामपंथी और कुछ अन्य छोटे दल लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement