scorecardresearch
 

Bikaner Chunav Parinam: बीकानेर में BJP के अर्जुन राम मेघवाल ने 55711 वोटों से दर्ज की जीत

Bikaner Chunav Parinam: राजस्थान के बीकानेर में भाजपा ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. यहां साल 2004 से अब तक BJP जीतती रही है. यह सीट इससे पूर्व में दो बार कांग्रेस के पास रही. इस बार बीजेपी मजबूत स्थिति में लग रही है. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें हैं, इनमें 6 पर BJP काबिज है.

Advertisement
X
अर्जुन राम मेघवाल और गोविंद राम मेघवाल.
अर्जुन राम मेघवाल और गोविंद राम मेघवाल.

Bikaner Lok Sabha Election Result: देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद आज वोटों की गणना पूरी हो चुकी है. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने अर्जुन राम मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को चुनाव लड़वाया. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही थी, जो पूरी हो चुकी है.

Advertisement

इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन राम मेघवाल ने 55711 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 566737 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल को 511026 वोट मिले. यहां बसपा के खेता राम को 8299 वोट मिले हैं.

पिछले 3 लोकसभा चुनाव से बीकानेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. साल 2004 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर फिल्मस्टार धर्मेंद्र बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव के पहले नतीजे का ऐलान, जयपुर से बीजेपी प्रत्याशी ने हासिल की जीत

राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो 2009 में परिसीमन के बाद से यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बीकानेर संसदीय सीट के अंतर्गत जिले की सात विधानसभा सीट-बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, खाजूवाल, लूणकसर, श्री डूंगरगढ़, नोखा के अलावा श्रीगंगानगर की एक विधानसभा अनूपगढ़ शामिल हैं.

Advertisement

साल 2014 के आम चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर संसदीय सीट पर मतदाताओं की संख्या 15,91,068 है, जिसमें 8,47,064 पुरुष और 7,44,004 महिला मतदाता हैं. बीकानेर में हिंदू आबादी 78 फीसदी और मुस्लिम आबादी 15 फीसदी है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी का 22.91 फीसदी अनुसूचित जाति और .37 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

आजादी के बाद बीकानेर में 2044 तक 16 लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें 6 बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी, 1 बार भारतीय लोकदल, 1 बार सीपीएम और 4 बार निर्दलीय जीत चुके हैं. 1957 से 1971 तक इस सीट पर महाराजा करनी सिंह 4 बार निर्दलीय उम्मीदवार सांसद रहे हैं.

2009 के परीसीमन से पहले इस सीट पर जाटों का दबदबा था, लेकिन परिसीमन के बाद नागौर जिले की जायल विधानसभा के हट जाने से इस सीट पर दलितों की आबादी ज्यादा हो गई.

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी जीत को बरकरार रखते हुए 6,57,743 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल 3,93,662 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और नोटा के बटन को 13,510 मतदाताओं ने दबाया. 2019 में बीकानेर लोकसभा सीट पर 59% वोटिंग हुई थी.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के आम चुनावों में बीकानेर लोकसभा सीट पर 58.4 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट पर प्रमुख मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच थी. बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस के शंकर पन्नू को 3,08,079 मतों के भारी अंतर से हराते हुए लगातार दूसरी बार इस सीट पर कब्जा जमाया. बीजेपी से अर्जुनराम मेघवाल को 5,84,932 मिले थे जबकि शंकर पन्नू को 2,76,853 वोट मिले थें.

Live TV

Advertisement
Advertisement