ओडिशा की सत्ता पर काबिज बीजू जनता दल (BJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में तमाम बातचीत के बावजूद भी गठबंधन नहीं हो पाया. अब दोनों ही दल अलग-अलग लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसी बीच सिल्क सिटी में मॉर्निंग वॉकर्स बीजेडी और बीजेपी के नेताओं के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड में एक प्रचार अभियान के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात करते हुए नजर आए.
चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुबह-सुबह पार्कों और ग्राउंड में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बीजेडी के बरहामपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार, पार्टी के गंजम जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र च्युपटनायक और भाजपा के बरहामपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्रही को मेडिकल कॉलेज मैदान में प्रचार करने पहुंचे थे, जहां दोनों का आमना-सामना हुआ तो भाजपा नेता ने बीजेडी नेता का हाथ जोड़कर स्वागत किया. इसके बाद बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जय जगन्नाथ का नारा लगाया तो भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम का नारा लगाया.
यह भी पढ़ें: ओडिशा के जिले में हनुमान जयंति के जुलूस पर बैन, जानें प्रशासन ने क्यों लिया फैसला
कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं दोनों नेता
च्युपतनायक और पाणिग्रही दोनों गंजम जिले की राजनीति में कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे. हालांकि, पाणिग्रही एक वरिष्ठ नेता के रूप में च्युपटनियाक का सम्मान करते हैं. क्योंकि उन्होंने उनके अधीन काम किया था. गोपालपुर विधायक पाणिग्रही को 2020 में बीजद से निष्कासित कर दिया गया था. बता दें कि बेरहामपुर लोकसभा और बेरहामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव 13 मई को होंगे.
4 चरणों में होगी लोकसभा सीटों के लिए मतदान
वहीं, अगर लोकसभा चुनाव की बात करें तो ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा. साथ ही राज्य में विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो यहां दो चरणों में वोटिंग होगी. पूरे राज्य में 13 मई और 20 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.