लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति के मैदान में उतरते ही बीजेपी लालू परिवार पर हमलावर हो गई है. रोहिणी आचार्य का सारण से चुनाव लड़ना लगभग तय हो चुका है जिसके बाद उन्होंने सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. चुनाव प्रचार की शुरुआत से पहले रोहिणी ने अपने पिता को भगवान कहते हुए पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उसके बाद अपने प्रचार के लिए निकल गईं.
ये बिहार प्राइड की लड़ाई: विजय सिन्हा
वहीं दूसरी तरफ रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इसे बिहार प्राइड की लड़ाई से जोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी सिंगापुर में बहू बन गई वो अब वो बिहार की उम्मीदवार बनेगी, ये बिहार की जनता तय करे कि जो सही में बिहारी है उसके साथ चलेगी या फिर उसके साथ जो सिंगापुर में जाकर वहां के लोगों की सेवा कर रही है.' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जनता को सिंगापुर की बहू और बिहारी प्राइड में से किसी एक को चुनना है.
सम्राट चौधरी ने पूछा बाकी बेटियों को कब लड़वाएंगे चुनाव
वहीं सम्राट चौधरी ने भी रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने के फैसले पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू जी का परिचय ही है परिवारवाद से है. लालू जी ने 2 बेटे और 2 बेटियों को तो चुनाव मैदान में उतार दिया है, देखते हैं हमारी बची हुई 5 बहनों को कब चुनाव मैदान में उतारते है लालू जी.
बता दें कि रोहिणी आचार्य अपना पहला चुनावी अभियान शुरू करने से पहले सोमवार को मां राबड़ी देवी और पिता लालू यादव के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंची थीं जहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी. बीजेपी द्वारा हमला किए जाने के बाद रोहिणी आचार्य ने कहा था कि मैंने सिंगापुर में बैठे-बैठे ही इनकी (बीजेपी) नाक में दम कर दिया था.
बता दें कि रोहिणी आचार्य की शादी साल 2002 में उस वक्त अमेरिका में काम करने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी. इसके बाद समरेश सिंह सिंगापुर शिफ्ट हो गए. अपने पति संग काफी लंबे समय से रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रह रही हैं. समरेश सिंह सिंगापुर में ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बड़े पद पर काम करते हैं.
रोहिणी आचार्य ने ही बीते साल अपने पिता को किडनी देकर उनकी जान बचाई थी. रोहिणी आचार्य ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है और सारण सीट पर उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी से होगा.
सम्राट चौधरी ने दिया था विवादित बयान
रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने को लेकर पहले भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बयान दिया था जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. उन्होंने पूर्व सीएम लालू पर निशाना साधते हुए कहा था कि, टिकट बेचने में लालू यादव ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा. पहले अपनी बेटी की किडनी ली और उसके बाद लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया.
सम्राट के बयान पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि ओछी सोच और ओछे चरित्रवालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूंगी. सही-गलत का फैसला जनता करेगी.