scorecardresearch
 

गुजरात से तीन महिला उम्मीदवारों का भाजपा ने काटा टिकट, धवल पटेल सबसे युवा चेहरा

धवल पटेल अभी भाजपा के राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सोशल मीडिया इंचार्ज हैं. पटेल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, और लक्षद्वीप में सोशल मीडिया कैंपेन और इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन कर चुके हैं.

Advertisement
X
धवल पटेल PM मोदी के साथ.
धवल पटेल PM मोदी के साथ.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने गुजरात में 26 में से 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. भाजपा द्वारा घोषित 22 उम्मीदवारों में 10 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. चार सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है. लिस्ट में सबसे युवा चेहरा वलसाड के धवल पटेल का है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वलसाड सीट पर धवल पटेल को पार्टी ने उतारा है. धवल अभी भाजपा के राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सोशल मीडिया इंचार्ज हैं. 

Advertisement

धवल पटेल सूरत के रहने वाले हैं और उन्होंने एमबीए किया हुआ है. धवल पटेल का ग्लोबल एमएनसी में काम करने का 12 साल का अनुभव है. उन्होंने IBM, Accenture जैसी कंपनियों में काम किया है. धवल पटेल पिछले 15 साल से दक्षिण गुजरात में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए काम कर रहे हैं. जुलाई 2021 से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सोशल मीडिया इंचार्ज के रूप मे उन्होंने सभी 29 राज्य इकाई और 550 जिलों में काम को आगे बढ़ाया. 

इससे पहले धवल पटेल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, और लक्षद्वीप में सोशल मीडिया कैंपेन और इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन कर चुके हैं. पटेल गोवा, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संगठन प्रभारी के रूप में भी कार्यरत रहे हैं. उन्होंने मोदी वीथ ट्राईबल्स और 75 ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स ऑफ़ इंडिया नामक दो बेस्ट सेलर किताबें भी लिखी हैं. 

Advertisement

वहीं भाजपा ने सूरत सीट पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश का टिकट काटकर सूरत शहर के महामंत्री मुकेश दलाल को टिकट दिया है. वहीं वडोदरा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद रंजनबेन भट्ट को मौका दिया गया है. अहमदाबाद पूर्व सीट से दूसरी बार सांसद हसमुख पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. भाजपा ने दूसरी सूची में तीन महिला उम्मीदवारों का टिकट काटा है और उसके सामने 2 महिलाओं को टिकट दिया है. भावनगर सीट पर पूर्व महापौर नीमुबेन बांभनिया को टिकट दिया है. राज्य में अभी चार सीटें मेहसाणा, सुरेन्द्रनगर, अमरेली और जूनागढ़ में उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की दूसरी लिस्ट में कुल 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की इस लिस्ट में महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से 20-20, गुजरात से 7, हरियाणा एवं तेलंगाना से 6-6, मध्य प्रदेश से 5, दिल्ली, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से 2-2, एवं त्रिपुरा, दादर एवं नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.  

इससे पहले 2 मार्च को  भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों ​के लिए 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात और राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड से 11-11, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से दो-दो, और गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दमन दीव से एक-एक सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement