scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: हुगली में BJP उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, भाजपा नेता ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप

हुगली में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर भीड़ ने हमला कर दिया. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीएमसी के कई नेताओं के नेतृत्व में मेरी कार पर हमला किया गया है.

Advertisement
X
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी.
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी.

पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर अपनी कार पर हमला करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इस घटना का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें भीड़ में मौजूद कुछ लोग उनकी कार पर हमला करते हुए दिख रही है.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार हुगली के मगोरा में एक धार्मिक समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. इसी दौरान भीड़ ने उनकी कार पर हमला कर दिया है.

मुझे सुरक्षाकर्मियों ने निकाला बाहर: बीजेपी नेता

इस बारे में जानकारी देते हुए लॉकेट चटर्जी ने बताया कि शाम को हम लोग अपना प्रचार कर रहे थे. करीब साढ़े नौ बजे एक काली पूजा के समारोह में भाग लेने गई थी. वहां बहुत सारी महिलाएं थी जो हम लोगों के साथ पूजा कर रहीं थीं. पूजा के बाद में अपनी कार पर में बैठकर अपने अगले कार्यक्रम के लिए जाने लगी, तभी वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और कुछ लेकर लंबे-लंबे डंडे में काले झंडे लेकर विरोध कर रहे थे. भीड़ ने मेरी गाड़ी घेर ली और मेरी कार पर लगे झंडे को तोड़ दिया. ये लोग मेरी कार में घुसने की कोशिश कर रहे थे. मैं अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद से वहां से निकल सकी.

Advertisement

मुझे बाद में पता चला कि टीएमसी के कई नेताओं के नेतृत्व में मुझ पर हमला किया गया है. मैं टीएमसी के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही हूं, इसलिए ये लोग मुझे मारने और हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता हमारे साथ है. 

TMC का नहीं है कोई लेना-देना

वहीं, भाजपा नेताओं के आरोप के बाद टीएमसी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना में अपनी भूमिका होने से इनकार किया है और दावा किया है कि आम लोग निर्वाचन क्षेत्र से उनकी कथित अनुपस्थित का विरोध कर रहे थे. टीएमसी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है.

(रिपोर्ट: भोला नाथ साहा)

Live TV

Advertisement
Advertisement