scorecardresearch
 

Lok Sabha Election 2024: पोलिंग बूथ पर BJP कैंडिडेट माधवी लता ने महिलाओं के चेहरे से हटवाया बुर्का, केस दर्ज

हैदराबाद से BJP प्रत्याशी माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बुर्काधारी महिलाओं के वोटर आईडी कार्ड और उनके चेहरे को बुर्का हटाकर देखती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्होंने कहा है कि वह प्रत्याशी हैं और यह उनका अधिकार है.

Advertisement
X
हैदराबाद के एक पोलिंग बूथ में महिलाओं के वोटर कार्ड चेक करतीं माधवी लता. (फोटो-एजेंसी)
हैदराबाद के एक पोलिंग बूथ में महिलाओं के वोटर कार्ड चेक करतीं माधवी लता. (फोटो-एजेंसी)

लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कैंडिडेट माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं. वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है.

Advertisement

घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले पर हैदराबाद कलेक्टर ने कहा है कि माधवी लता के खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस घटना पर उनकी सफाई भी आई है. उन्होंने एजेंसी से कहा है कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है. मैं पुरुष नहीं महिला हूं. मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया. मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं. अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है.

Advertisement

मतदाता सूची से हटाए गए नाम: माधवी लता

इससे पहले माधवी लता हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 के दौरे पर पहुंची थीं. यहां उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं. वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं. यहां वरिष्ठ नागरिक मतदाता तो आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम सूची से हटा दिया गया है. उनमें से कुछ गोशामहल के निवासी हैं, लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में जोड़ दिए गए हैं.

हैदराबाद में त्रिकोणीय है चुनावी मुकाबला

बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें हैदराबाद की अहम सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. यहां से बीजेपी ने माधवी लता को मैदान में उतारा है तो वहीं AIMIM चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी ने यहां से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement