scorecardresearch
 

60-70 सांसद, कई मंत्रियों के भी कट सकते हैं टिकट... चौंका सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मैराथन बैठक के बाद खबर है कि पार्टी 60 से 70 सांसदों के टिकट काट सकती है. मोदी सरकार के कई मंत्री भी इस बार बेटिकट हो सकते हैं. इनमें यूपी और बिहार के कई मंत्रियों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों के नाम तय करने तक, एक्टिव मोड में आ गई है. गुरुवार की देर शाम से शुक्रवार की अहले सुबह तक दिल्ली में बैठकों का दौर चला. बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने पहले राज्यों की कोर कमेटी के साथ बैठक कर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की तो वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री आवास पर भी बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद थे. बाद में बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी यानि सीईसी की बैठक हुई.

Advertisement

बताया जाता है कि सीईसी की बैठक में एक-एक सीट को लेकर चर्चा की गई. बीजेपी ने हर एक सीट के हिसाब से रणनीति तैयार करने और हर सीट से उस नेता को टिकट देने का निर्णय लिया गया जिसके वहां से जीतने की संभावनाएं सबसे अधिक हों. अगर जीतने की स्थिति में दूसरे दल का नेता है तो उसे बीजेपी में लाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए बाकायदा राज्य और शीर्ष स्तर पर कमेटी भी बना दी गई है. जिन सांसदों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, पार्टी इस बार उन पर दांव नहीं लगाएगी.

सूत्रों की मानें तो यूपी और बिहार से कुछ केंद्रीय मंत्रियों का भी टिकट कट सकता है. बताया जाता है कि 3 मार्च को मोदी कैबिनेट की मीटिंग होनी है. इसे लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 की अंतिम कैबिनेट मीटिंग भी माना जा रहा है. ऐसे में हो सकता है कि जिन मंत्रियों का इस बार पत्ता कटेगा, इसका ऐलान कैबिनेट मीटिंग के बाद किया जा सकता है. बीजेपी इस बार दो या दो से अधिक बार चुनाव जीत चुके नेताओं पर भी दांव लगाने के मूड में नहीं है. जिन सांसदों की उम्र अधिक हो गई है, उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर की जगह शिवराज, शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह... बीजेपी के 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल!

बीजेपी कुल मिलाकर 60 से 70 सांसदों के टिकट काट सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि हर सीट पर कमल चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची चौंका सकती है. पार्टी ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले सांसदों के अधिक टिकट नहीं काटेगी. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के 303 में से 85 ओबीसी सांसद चुनाव जीतकर आए थे. इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने राज्यों की कोर कमेटी के साथ बैठक कर एक-एक सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें: नए चेहरों को मिलेगा मौका या पुराने होंगे रिपीट... लोकसभा चुनाव में कौन होगा उम्मीदवार? बीजेपी हाईकमान ने 6 घंटे तक किया मंथन

राज्यों की कोर कमेटी के साथ बैठक के बाद बीजेपी के ये नेता प्रधानमंत्री निवास पहुंचे और पीएम मोदी के साथ भी मैराथन चर्चा की. दो बैठकों के बाद सीईसी की बैठक हुई जिसमें हर सीट को लेकर चर्चा हुई कि कहां से कौन सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकता है जिसके जीतने की संभावनाएं अधिक हैं. बता दें कि बीजेपी हर चुनाव में अपने सीटिंग सांसद-विधायकों के टिकट काटने के फॉर्मूला का इस्तेमाल करती रही है. अब लोकसभा चुनाव में भी पार्टी अपने इसी पुराने फॉर्मूले पर बढ़ती नजर आ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement