scorecardresearch
 

BJP बढ़ा रही है अपना 'भोजपुरी कुनबा', पहली लिस्ट में इन 4 सितारों को दिया टिकट

भाजपा की इस लिस्ट में चार भोजपुरी स्टार के नाम भी शामिल हैं. जिन चार भोजपुरी कलाकारों को BJP ने टिकट दिया है उनमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल (निरहुआ), और पवन सिंह के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में पवन सिंह का नाम नया है. पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से लोकसभा का टिकट मिला है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल और पवन सिंह को मिला BJP से टिकट.
मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल और पवन सिंह को मिला BJP से टिकट.

भाजपा ने रविवार को 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इस लिस्ट में युवाओं, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिला है. एक ओर पार्टी ने जहां पुराने चेहरों को रिपीट किया है, तो वहीं 195 उम्मीदवारों की इस पहली सूची में कई नए चेहरों को भी जगह मिली है. 

Advertisement

BJP की इस लिस्ट में चार भोजपुरी स्टार्स के भी नाम शामिल हैं. जिन चार भोजपुरी कलाकारों को BJP ने टिकट दिया है उनमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल (निरहुआ), और पवन सिंह के नाम शामिल हैं.  मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव के लिए उन पर फिर से भरोसा जताने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहा है. 


जिन चार भोजपुरी स्टारों को भाजपा से टिकट मिला है उनमें मनोज तिवारी फिलहाल उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल आजमगढ़ से पार्टी की टिकट पर मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं. इन तीन नामों पर BJP ने फिर से भरोसा जताया है.

लोकसभा चुनाव: बीजेपी की पूरी लिस्ट यहां देखें

PDF देखें

वहीं अगर इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार के नए चेहरों की बात करें तो इसमें पवन सिंह का नाम नया है. पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से लोकसभा का टिकट मिला है. इस सीट से फिलहाल टीएमसी की टिकट पर फिल्म स्टार एवं भाजपा के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में पवन सिंह ने टिकट मिलने पर खुशी जताई. जब उनसे शत्रुघ्न सिन्हा से आमना-सामना होने को लेकर सवाल पूछा गया तो पवन सिंह ने कहा कि वह शत्रुघ्न सिन्हा को देखकर बड़े हुए हैं. लेकिन उनकी विचारधारा अलग है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करेंगे. 

वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से फिर से टिकट मिलने पर रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरक्षनाथ जी के दर्शन किए. 


भाजपा ने अपनी पहली सूची में चार भोजपुरी कलाकारों पर भरोसा जताया है. इससे पहले शनिवार शाम को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. BJP की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की इस पहली लिस्ट में कुल 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष और तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.  

बीजेपी ने जिन 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है उनमें 28 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. अगर उम्र के हिसाब से देखें तो इस सूची में 50 साल से कम उम्र वाले कुल  47 उम्मीदवारों के नाम हैं.  BJP की इस 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में 57 ओबीसी उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं अगर एससी-एसटी के उम्मीदवारों की बात करें तो शेड्यूल कास्ट (SC) को 27 सीटें एवं शेड्यूल ट्राइब (ST) के 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो इस सूची में उत्तर प्रदेश से कुल 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस सूची में मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात एवं राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से 11-11, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, जम्मू कश्मीर एवं अरुणाचल प्रदेश से 2-2, एवं गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार और दमन एंड दीव से 1-1 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement