गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सांसद महेश शर्मा ने कुछ दिनों पहले बुलंदशहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई मोदी-योगी से बढ़कर किसी को मानता है तो वह गद्दार है, जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते वे अपने बाप को भी अपना नहीं समझते. उनके भाषण का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिछले शुक्रवार को महेश शर्मा ने बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में एक निजी फार्म हाउस में चुनावी जनसभा के माध्यम से विरोधियों पर निशाना साधा. यहां उन्होंने कहा, 'जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते, वे अपने बाप को भी अपना नहीं समझते.'
महेश शर्मा का वीडियो हो रहा वायरल
उन्होंने कहा कि अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात करता है तो वह देश का गद्दार है. वह देश और प्रदेश का भला नहीं चाहता है. मोदी और योगी ने जितना इस देश और प्रदेश के लिए कर दिया है... ये अपने की बात करने वाले, इनसे पूछना कि 20 साल से कहां थे, 15 साल से चेहरा भी नहीं दिखाई दिया.
2014 से सीट पर महेश शर्मा का कब्जा
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के महेश शर्मा, सपा से महेंद्र सिंह नागर और बसपा से राजेंद्र सिंह सोलंकी के बीच मुकाबला है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर में चुनाव होंगे. इस लोकसभा में नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा क्षेत्र हैं. महेश शर्मा 2014 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
गौतम बुद्ध नगर में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
पिछले महीने की शुरुआत में बीजेपी ने महेश शर्मा की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा, 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू होगा. गौतम बुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.