scorecardresearch
 

बंगाल: संदेशखाली की पीड़िता और पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को BJP ने दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. अब बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ ही भाजपा ने हाल ही पार्टी का दामन थामने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
PM मोदी और सीएम ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
PM मोदी और सीएम ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार रात को अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की 14 लोकसभा सीट सहित देशभर की 111 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को घेरते हुए संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को बशीरहाट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने रविवार रात को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को तामलुक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. साथ ही बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा को भी चुनावी मैदान में उतारा कर ममता बनर्जी को चुनौती दी है.

दिलीप घोष की बदली सीट

Advertisement

भाजपा ने ने बंगाल में अपने पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष की सीट बदल दी है. अब वो बर्धमान दुर्गापुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे और आसनसोल से विधायक अग्निमित्रा पॉल घोष मेदिनीपुर से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अनुभवी टीएमसी विधायक और मंत्री तापस रॉय को चर्चित कोलकाता उत्तर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप घोष के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी की सीट भी बदल दी है. अब वो प्रतिष्ठित कोलकाता दक्षिण सीट से चुनाव लड़ेंगी. वो  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रायगंज से जीत कर संसद भवन पहुंची थीं, लेकिन अब इस सीट से उनकी जगह कार्तिक पाल चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: मेरठ से अरुण गोविल उम्मीदवार, वरुण गांधी का टिकट कटा... BJP की पांचवीं लिस्ट में UP से कौन-कौन उम्मीदवार

Advertisement

अमृता रॉय और महुआ मोइत्रा का होगा मुकाबला

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित कृष्णानगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कृष्णानगर शाही परिवार की राजमाता अमृता रॉय को उम्मीदवार बनाया है. अमृता रॉय ने पिछले हफ्ते भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा था. इसी सीट से टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को एक बार फिर से चुनाव दंगल में उतारा है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट

वहीं, भाजपा ने दार्जिलिंग से वर्तमान सांसद राजू बिष्ट को दूसरी बार दार्जिलिंग से अपना उम्मीदवार बनाया है. चर्चाएं है कि पूर्व राजनयिक शेरपा  हर्ष श्रृंगला बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और पार्टी उन्हें दार्जिलिंग से चुनाव लड़ा सकती है. हालांकि, अभी इस बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

 



बीजेपी ने बंगाल की इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी से डॉ. जयंत रॉय, दार्जिलिंग से राजू बिष्ट. रायंगज से कार्तिक पॉल, जंगीपुर से धनंजय घोष, कृष्णानगर से अमृता रॉय, बैरकपुर से अर्जुन सिंह, दम दम से शिलभद्र दत्त, बारासात से स्वपन मजूमदार, बशीरहाट से रेखा पात्रा, मथुरापुर (अजा) से अशोक पुरकैत, कोलकाता दक्षिण से देबाश्री चौधरी, कोलकाता उत्तर से डॉ. तापस रॉय, उलूबेरिया से अरुण उदल पॉल चौधरी, श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस, आरामबाग (अजा)  अरुप कांति दीगर, तामलुक से अभिजीत गंगोपाध्याय, मेदिनीपुरसे अग्निमित्र पॉल, बर्धमान पूर्व  (अजा) अशीम कुमार सरकार, बर्धमान-दुर्गापुर से दिलीप घोष को चुनावी मैदान में उतारा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement