scorecardresearch
 

'BJP नेता करते हैं संविधान बदलने की बात, PM मोदी कर देते हैं इनकार...', प्रियंका गांधी का बड़ा हमला

लल्लू सिंह ने कहा था कि सरकार तो 272 सीटों पर ही बन जाती है, लेकिन संविधान बदलने या संशोधन करने के लिए दो तिहाई सीटों की जरूरत होती है. लल्लू सिंह के इस बयान पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरा था.

Advertisement
X
priyanka gandhi (File Photo)
priyanka gandhi (File Photo)

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुजरात के वलसाड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,'भाजपा के कई मंत्री, उम्मीदवार और नेता कह रहे हैं कि वो संविधान बदलना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मंच पर आकर कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है.'

प्रियंका गांधी ने कहा,'पीएम मोदी के 10 साल के शासन को देखिए, वो जो करने जा रहे हैं वो अपने एक दो नेताओं से ऐसा कुछ कहलाते हैं फिर खुद नकारते हैं और सत्ता आने के बाद वहीं करते हैं. संविधान बदलने का क्या मतलब है? ये लोकतंत्र को और भी दुर्बल बनाना चाहते हैं. देश की जनता को दुर्बल बनाना चाहते हैं. 10 साल में उन्होंने जनता के अधिकार को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं किया. सिर्फ कमजोर किया है.' 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.'

हमारे परिवार को गालियां दीं

प्रियंका गांधी ने कहा,'ये देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो मंच पर आकर जनता से झूठ बोलते हैं. जिनके दिल में इतनी भी भावना नहीं है कि जनता के सामने बोल रहा हूं. मेरी जुबान से सच निकले, उन्होंने हमारे परिवार को कितनी गालियां दीं. किसी को नहीं छोड़ा मां को नहीं छोड़ा, पिता को नहीं छोड़ा, दादा को नहीं छोड़ा, दादी को नहीं छोड़ा भाई को नहीं छोड़ा, पति को नहीं छोड़ा.'

Advertisement

सपा ने भी BJP को था घेरा

दरअसल, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से सांसद और बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने विवादित बयान दिया था. लल्लू सिंह ने कहा था कि सरकार तो 272 सीटों पर ही बन जाती है, लेकिन संविधान बदलने या संशोधन करने के लिए दो तिहाई सीटों की जरूरत होती है. लल्लू सिंह के इस बयान पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरा था.

272 में भी बन जाती है सरकार

लल्लू सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसमें बीजेपी प्रत्याशी कह रहे थे,'संविधान में संशोधन करना होगा और बहुत सारे काम करने हैं. सरकार तो 272 में भी बन जाती है, लेकिन 272 की सरकार संविधान में संशोधन नहीं कर सकती है. इसके लिए दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटें चाहिए या नया संविधान बनाना हो तो इसलिए.'

कांग्रेस का तंज- क्या दिल से माफ कर पाएंगे

बीजेपी उम्मीदवार के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो को लेकर कहा था कि परसों मोदी जी ने कहा था कि स्वयं अम्बेडकर जी भी आ जाएं तो भी संविधान नहीं बदल सकते. अब अयोध्या से भाजपा के वर्तमान सांसद लल्लू सिंह खुलेआम कह रहे हैं संविधान बदलना है, इसलिए 400 सीटें जीतनी होंगी. पवन खेड़ा ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी जी इन्हें दिल से माफ कर पाएंगे?
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement