भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 111 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने हरियाणा की चार सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें सबसे रोचक नाम है नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला का. क्योंकि जिंदल और चौटाला ने लिस्ट जारी होने से करीब एक घंटे पहले ही बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, हिसार से रणजीत चौटाला, सोनीपत सीट से मोहन लाल बडोली और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि नवीन जिंदल ने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे की खबर सामने आई ही थी कि इसके कुछ ही देर बाद वह BJP में शामिल हो गए. नवीन जिंदल ने X पर एक पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आभार जताया है और उन्हें धन्यवाद कहा है. नवीन जिंदल के भाजपा में जाने की अटकलें थीं, और रविवार शाम अपने इस्तीफे के तुरंत बाद वह भाजपा में शामिल हो गए.
नवीन जिंदल ने रविवार शाम नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'आज मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है और मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि बीजेपी के साथ जुड़कर देश हित में योगदान दे सकूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का सपना दिखाया है, उसे भी पूरा करने में योगदान दे सकूं. इसके लायक उन्होंने मुझे समझा, मुझे मौका दिया इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व आभारी हूं. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर अपने देश की सेवा कर सकूं.'
वहीं, हरियाणा के सिरसा के रनियां से निर्दलीय विधायक व हरियाणा सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने भी रविवार शाम को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने उन्हें हिसार से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि हिसार से वर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.