scorecardresearch
 

'कांग्रेस की दुष्ट सोच को नवरात्रि में भी चैन नहीं', कंगना ने चलाए तंज के बाण तो विक्रमादित्य बोले- सद्बुद्धि दें भगवान राम!

कंगना ने कहा, 'हर जगह नारी शक्ति की पूजा हो रही है, वंदन हो रहा है लेकिन जो कांग्रेस की महिला विरोधी और दुष्ट सोच है उसे वो नवरात्रि में भी विराम नहीं देते हैं. जब से मेरा नाम घोषित हुआ है, इन्हें इतनी मिर्ची लग रही है कि दिन-रात मुझे अपमानित करने में, मुझे कलंकित करने में, मुझ पर दोष लगाने में लगे हुए हैं. नवरात्रि में भी इनको चैन नहीं है.'

Advertisement
X
फोटो : PTI
फोटो : PTI

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. कंगना चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. गुरुवार को उन्होंने मनाली में कांग्रेस खासकर हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन-रात मुझे अपमानित करने में लगी हुई है. वहीं विक्रमादित्य सिंह ने उन पर पलटवार करते हुए कहा, 'प्रभु श्री राम से मेरी यही प्रार्थना है कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें.'

Advertisement

'मेरा नाम घोषित होने से कांग्रेस को लग ही मिर्ची'

कंगना ने कहा, 'नवरात्रि में पूरा देश देवी की पूजा में लीन है. माता का अनुष्ठान हो रहा है. छोटी-छोटी बच्चियों को लाकर उनके पैर धोए जा रहे हैं. उनको शालुए दिए जा रहे हैं. टीकू दिए जा रहे हैं. बिंदिया दी जा रही है, प्रसाद और दक्षिणा दी जा रही है. हर जगह नारी शक्ति की पूजा हो रही है, वंदन हो रहा है लेकिन जो कांग्रेस की महिला विरोधी और दुष्ट सोच है उसे वो नवरात्रि में भी विराम नहीं देते हैं. जब से मेरा नाम घोषित हुआ है, इन्हें इतनी मिर्ची लग रही है कि दिन-रात मुझे अपमानित करने में, मुझे कलंकित करने में, मुझ पर दोष लगाने में लगे हुए हैं. नवरात्रि में भी इनको चैन नहीं है.'

Advertisement

कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पर बोला हमला

राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा, 'जैसे मेरी बहन धनेश्वरी जी ने कहा कि एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में, लेकिन हमारे यहां भी एक छोटा पप्पू है. वह कहता है कि मैं गौमांस खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है. तो वह वीडियो दिखाता क्यों नहीं है? उसके पास इस चीज का कोई तो प्रमाण होगा कि उसने मुझे गौमांस खाते हुए कहां देखा है. किसी रेस्टोरेंट का बिल होगा, कोई फोटो होगी, कोई इंटरव्यू होगा. झूठा और एक नंबर का पलटू बाज है यह छोटा पप्पू. लेकिन आप इससे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं जब इसका सीनियर बड़ा पप्पू कहता है कि हमें शक्ति का विनाश कर देना है... जो भी हिंदू धर्म की शक्ति है... जो देवी शक्ति है उसका विनाश कर देंगे. जब बड़ा पप्पू ऐसी बात करता है तो छोटे पप्पू से क्या उम्मीद की जा सकती है.'

कंगना ने कहा, 'छोटा पप्पू मुझे कहता है ये कलंकित है, अपवित्र है और इसको देवभूमि में आकर पवित्र होना चाहिए. मैं उससे पूछना चाहती हूं कि उसको क्यों लगता है कि मैं अपवित्र हूं क्योंकि मैंने अपने बाप के नाम के बिना, अपनी मां के नाम के बिना, खुद मुंबई नगरी में अपना नाम बनाया है इसलिए उसको लगता है मैं अपवित्र हूं. उसको क्यों लगता है कि मैं अपवित्र हूं क्योंकि मैं राजनीति में आना चाहती हूं. उसकी क्यों जलती है कि मैं राजनीति में आना चाहती हूं.'
 
'मैं बड़ी बहन कंगना का बहुत सम्मान करता हूं'

Advertisement

वहीं हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के बयान पर कहा, 'आज भारतीय जनता पार्टी की मंडी से प्रत्याशी, हमारी बड़ी बहन कंगना रनौत जिनका हम बहुत मान-सम्मान करते हैं. कंगना रनौत जी आज मनाली में थीं, जिस तरीके की भाषा शैली और शब्दावली का प्रयोग उन्होंने किया है, खासकर हमारे लिए, कांग्रेस पार्टी के लिए, हिमाचल प्रदेश के लिए उसके लिए मैं कोटि-कोटि उनका नमन करता हूं.'

'तथ्यों पर बात करें तो अच्छा होगा'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'आज तक इस तरह की भाषा शैली का प्रयोग हिमाचल जैसी पवित्र देवभूमि में नहीं हुआ होगा. खैर मैं ये कहना चाहूंगा कि वह जिस मनाली के मंच पर थीं अगर उन्होंने इस शब्दावली के बजाय मनाली के मुद्दों की बात की होती... आपको याद है कि कुछ दिनों पहले, कुछ महीनों पहले मनाली में सदी की सबसे बड़ी आपदा आई थी, मंडी में आई, हिमाचल में आई और आप कहती हैं मेरा घर मनाली के अंदर है, मैं मनालीवासी हूं... मगर क्या आप आपदा के समय एक दिन भी मनाली गईं... अगर आप इन तथ्यों के ऊपर बात करें तो अच्छा होगा.'

'सद्बुद्धि दें प्रभु श्री राम'

उन्होंने कहा, 'हम आपका बहुत मान-सम्मान करते हैं. मगर मैं आपको यह कह देना चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश की जनता को कोई लेना-देना नहीं है कि आप क्या खाती हैं और आप मुंबई में क्या पीती हैं... ये हिमाचल के मुद्दे नहीं हैं. मेरा आपसे निवेदन है कि चूंकि आप मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं को कृपया मुद्दों पर बात करें. खासकर प्रभु श्री राम से, जिनका विशेष आर्शीवाद हम 22 जनवरी को अयोध्या में लेकर आए हैं, उनसे मेरी ये प्रार्थना रहेगी कि वह आपको सद्बुद्धि दें. आपको हमारे मंच पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप मंच पर इसी तरह की शब्दावली का प्रयोग करती रहें. जय हिंद, जय हिमाचल, जय श्रीराम.'

Live TV

Advertisement
Advertisement