scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने 195 उम्मीदवारों का किया ऐलान, UP की 51 सीटों पर भी प्रत्याशी तय

सात मंत्री, जो राज्यसभा के सदस्य हैं और जिनके लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, उन्हें चुनाव में उतारा गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना (मध्य प्रदेश), सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ (असम), भूपेन्द्र यादव अलवर (राजस्थान), राजीव चन्द्रशेखर तिरुवनंतपुरम (केरल), वी मुरलीधरन अट्टिंगल (केरल), परषोत्तम रूपाला राजकोट (गुजरात) से और मनसुख मंडाविया पोरबंदर (गुजरात) से चुनाव लड़ेंगे. 

Advertisement
X
भाजपा अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. (PTI Photo)
भाजपा अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. (PTI Photo)

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगामी लोकसभा चुनावों ​के लिए 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया. भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात और राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड से 11-11, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से दो-दो, और गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दमन दीव से एक-एक सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं, जिनमें अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज शामिल हैं, जो क्रमशः अपनी वर्तमान गांधीनगर और लखनऊ सीटों से चुनाव लड़ेंगे. तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों - शिवराज सिंह चौहान, बिप्लब कुमार देब और सर्बानंद सोनोवाल को भी पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. शिवराज को विदिशा, देब को त्रिपुरा पश्चिम और सोनोवाल को डिब्रूगढ़ सीट से टिकट दिया गया है.

भाजपा ने दिल्ली की 7 में से 5 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन, रमेश बिधूड़ी और परवेश साहिब सिंह वर्मा के टिकट कट गए हैं. मनोज तिवारी को बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है.बिधूड़ी हाल ही में विपक्षी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर चर्चा में थे. बीजेपी ने भोपाल से साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर और अलीपुरद्वार से केंद्रीय मंत्री जॉन बारला का भी टिकट काट दिया है. केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली को भी ​डिब्रूगढ़ सीट से टिकट नहीं मिला है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट यहां देखें

PDF देखें

बीजेपी की 195 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में लगभग 155 सीटें शामिल हैं, जिन्हें पार्टी ने 2019 के चुनावों में जीता था. इस सूची में पार्टी ने अपने 20 फीसदी से ज्यादा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. सात मंत्री, जो राज्यसभा के सदस्य हैं और जिनके लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, उन्हें चुनाव में उतारा गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना (मध्य प्रदेश), सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ (असम), भूपेन्द्र यादव अलवर (राजस्थान), राजीव चन्द्रशेखर तिरुवनंतपुरम (केरल), वी मुरलीधरन अट्टिंगल (केरल), परषोत्तम रूपाला राजकोट (गुजरात) से और मनसुख मंडाविया पोरबंदर (गुजरात) से चुनाव लड़ेंगे. 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी ने अपनी पहली सूची में 28 महिलाओं, 50 वर्ष से कम उम्र के 47 उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राजस्थान के कोटा से फिर से चुनाव लड़ेंगे. दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज लेखी की जगह नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी. कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली से निवर्तमान सांसद परवेश वर्मा की जगह ली है, विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह आए हैं, जबकि व्यापारिक संगठन के प्रमुख प्रवीण खडेलवाल चांदनी चौक से हर्ष वर्धन की जगह चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

यूपी की सूची में 80 में से 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है. इनमें से 47 रिपीट हुए हैं, और सिर्फ जौनपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, नगीना सीट से प्रत्याशी बदले गए हैं. यूपी में, पार्टी ने अंबेडकर नगर से पूर्व बसपा सांसद रितेश पांडे को मैदान में उतारा है, जबकि हेमा मालिनी, रवि किशन, अजय मिश्रा टेनी, महेश शर्मा, एसपीएस बघेल और साक्षी महाराज उन लोगों में से हैं जिन्हें उनकी सीटों से रिपीट किया गया है. विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी को भरोसा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल के लिए बहुत बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी विभिन्न राज्यों में अपना विस्तार करने और अपने नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मजबूत करने पर काम कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement