2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मिजाज जानने के लिए सर्वे करवाया है. इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में देश की जनता के मूड को जानने की कोशिश की है. इस सर्वे में 15 दिसंबर, 2023 से 28 जनवरी, 2024 तक 543 लोकसभा सीटों पर जाकर 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं.
आजतक-सी वोटर के इस सर्वे के अनुसार, देश में अगर आज लोकसभा के चुनाव कराए जाएं तो कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस को चित करती हुई दिख रही है.
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक में इस बार बीजेपी का वोट शेयर बढ़ता हुआ दिख रहा है. कर्नाटक में बीजेपी प्लस को 52.9 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है, जबकि कांग्रेस को 42.3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, अन्य के खाते में 4.8 फीसदी वोट शेयर जा रहा है.
कर्नाटक में बीजेपी को 24 सीटें
दोनों पार्टी को मिले वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो कर्नाटक में भी बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल रही है. आज अगर देश में लोकसभा के चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी को कर्नाटक में 28 में से 24 सीटें मिल सकती है, जबकि प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को मात्र 4 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. इस बार राज्य में बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन है.
बीजेपी के हो सकता है एक सीट का नुकसान
बता दें कि पिछले लोकसभा में बीजेपी को 28 में से 25 सीटें मिली थी. इस आधार पर बीजेपी को प्रदेश में थोड़ा-सा नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है.
हिंदी बेल्ट में BJP की बम-बम
आपको बता दें कि आजतक-सी वोटर सर्वे के अनुसार, हिंदी बेल्ट यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को शानदार बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं, पंजाब में बीजेपी अपना पुराना प्रदर्शन दोहराती हुई दिख रही है.
यह भी पढ़ें: MOTN: पंजाब में AAP का 'पंजा', BJP को 2 सीटें, जानिए कांग्रेस को कितनी सीटों का नुकसान?
सर्वे के नतीजों से जाने पूरे देश का मिजाज
इंडिया टुडे ग्रुप का यह पोल देश के प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों में से एक है, जिसने हमेशा वोटर्स के दृष्टिकोण का एक बेहद सटीक अनुमान लगाया है. पोल के नतीजे आज दोपहर 12 बजे से आएंगे. कवरेज दिल्ली से शुरू होगी और उत्तर, पूर्व, दक्षिण तक अलग-अलग जगहों से सटीक अनुमान बताए जाएंगे. हिंदी पट्टी के राज्यों के सर्वे नतीजे के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा. लखनऊ से अंजना ओम कश्यप, चंडीगढ़ से नेहा बाथम, सईद अंसारी भोपाल से, अर्पिया आर्य बेंगलुरु से, श्वेता सिंह पटना से, आशुतोष चतुर्वेदी दिल्ली से, साहिल जोशी मुंबई से बात करेंगी. देश के मिजाज की पूरी तस्वीर शाम 6 बजे आएगी.