scorecardresearch
 

ललन सिंह का बीजेपी कार्यकर्ता ने पकड़ लिया हाथ, मांगा 5 साल के काम का हिसाब

मुंगेर से लोकसभा चुनाव के जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह एक पब्लिक मीटिंग के दौरान सवाल पूछे जाने से नाराज हो गए. ललन सिंह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही पांच साल के कामकाज का हिसाब मांग लिया जिसके बाद ललन सिंह गुस्सा हो गए. वो वहां से अपना हाथ छुड़ाकर चले गए. बता दें कि मुंगेर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X
सवाल पूछे जाने पर नाराज हुए ललन सिंह
सवाल पूछे जाने पर नाराज हुए ललन सिंह

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के बड़े नेता ललन सिंह को अपने चुनावी क्षेत्र मुंगेर में स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं एनडीए का हिस्सा होने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुंगेर के मौजूदा सांसद से उनके पांच साल के कामों का हिसाब मांग लिया जिसके बाद नाराज ललन सिंह हाथ छुड़ाकर वहां से निकल गए.

Advertisement

एक पब्लिक मीटिंग में पहुंचे ललन सिंह से वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पूछ लिया कि पांच साल में आपने क्या काम किया है उसका हिसाब दीजिए तभी वोट देंगे. इस पर ललन सिंह नाराज हो गए. वहीं खड़े एक युवक ने ललन सिंह से पूछा कि कोरोना जैसी महामारी में आप झांकने तक नहीं नहीं आए.

इस पर ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा, जवाब सुनो न यार, कोरोना महामारी में किसी के भी घर से निकलने पर पाबंदी थी तो कैसे आते, इसके बाद ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने इसके बाद भी मुंगेर शहर के हर मोहल्ले में फॉगिंग करवाई थी.

बता दें कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को वोटिंग है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ललन सिंह और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के बीच सीधी टक्कर मुंगेर लोकसभा सीट पर हुई थी. 

Advertisement

तब ललन सिंह जेडीयू उम्मीदवार थे और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस की उम्मीदवार थीं.  ललन सिंह के सामने मुंगेर सीट इस वक्त चुनौती बनी हुई है. इसका कारण ये है कि लालू यादव ने यहां से कुख्यात गैंगस्टर रहे अशोक महतो की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement