मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगर में बम विस्फोट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाके में घायल होने वाले लोगों में एक आईएसएफ पंचायत नेता भी शामिल है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोसीपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल्ताबेरिया में सोमवार रात को बम धमाका हो गया. यहां अवैध रूप से देसी बम बनाने का काम चल रहा था. इस धमाके में पांच लोग घायल हो गए हैं. शुरुआत में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर घायलों को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर कोलकाता पुलिस तैनात कर दी है. अभी मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि इससे पहले जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में एक जून को मतदान के दौरान हिंसा हो गई थी.