scorecardresearch
 

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ BSP में शामिल हुए देवाशीष जरारिया, भिंड-दतिया लोकसभा से सीट ठोकेंगे ताल

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दलित नेता देवाशीष जरारिया शाम होने से पहले BSP में शामिल हो गए हैं. बसपा ने उन्होंने भिंड-दतिया लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित किया है. इस सीट से कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बीजेपी ने संध्या राय इस बार भी मैदान में हैं.

Advertisement
X
देवाशीष जरारिया BSP में शामिल हुए
देवाशीष जरारिया BSP में शामिल हुए

बुधवार सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दलित नेता देवाशीष जरारिया शाम होने से पहले BSP में शामिल हो गए. बसपा ने देवाशीष जरारिया को भिंड-दतिया लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित किया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में देवाशीष जरारिया भाजपा की संध्या राय से करीब 2 लाख वोटों के अंतर से हारे थे. अब उन्हें मायावती का आशीर्वाद मिला है. 

Advertisement

अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बीजेपी ने संध्या राय इस बार भी मैदान में हैं. देवाशीष जरारिया साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर भिंड-दतिया सीट से चुनाव लड़े थे और तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

BSP में शामिल हुए देवाशीष जरारिया

बता दें देवाशीष टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस में नाराज थे. उन्होंने कई बार खुलकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस से नाराजगी भी जाहिर की थी. लेकिन उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर  बसपा का दामन थाम लिया.

भिंड लोकसभा सीट पर होगा रोचक मुकाबला

भिंड लोकसभा सीट पर BSP का अच्छा प्रभाव माना जाता है. अब पार्टी को देवाशीष के तौर पर मजबूत उम्मीदवार मिल गया है. ऐसे में कांग्रेस की परेशानियां बढ़ गई हैं. बीजेपी भी अब अलर्ट मोड पर आ सकती है. क्योंकि भिंड लोकसभा सीट पर तीनों मुख्य प्रत्याशी संध्या राय, फूल सिंह बरैया और देवाशीष का अच्छा होल्ड माना जाता है, ऐसे में अब भिंड सीट पर मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement