scorecardresearch
 

BSP ने बैतूल सीट पर उतारा नया प्रत्याशी, अशोक भलावी के निधन के बाद बेटे अर्जुन को दिया टिकट

अशोक भलावी के निधन के बाद बसपा ने बैतूल सीट पर अपने नए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस सीट से अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी को चुनावी मैदान में उतारा है. बैतूल में पहले 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी, लेकिन बीेएसपी के उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव आयोग ने मतदान को स्थगित कर दिया था.

Advertisement
X
BSP सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो)
BSP सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने दो सीटों पर दमदार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें एक सीट बैतूल और दूसरी इंदौर लोकसभा सीट है, जहां पर बसपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बसपा ने बैतूल से खड़ा किया नया उम्मीदवार उतारा है और यह कोई और नहीं बल्कि अशोक भलावी के बेटे हैं. वहीं इंदौर से संजय सोलंकी मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीएसपी ने इंदौर सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

बसपा ने बैतूल सीट से अशोक भलावी को टिकट दिया था, लेकिन बीते दिनों हार्ट अटैक से मौत हो गई.जिससे बीएसपी को झटका लगा था. अशोक भलावी के निधन के बाद अब बसपा सुप्रीमो ने उनके बेटे अर्जुन भलावी को मैदान में उतारा है.

 

प्रत्याशी के निधन के बाद स्थगित हुआ चुनाव

आपको बता दें कि बैतूल में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया था. अब चुनाव आयोग ने इस सीट पर मतदान के लिए 7 मई की तारीख घोषित की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement