लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की एक दिन में अपनी दो लिस्ट जारी कर 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बसपा ने रविवार दोपहर को 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषित की और देर शाम होते-होते बसपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर 9 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
बहुजन समाज पार्टी ने दूसरी लिस्ट में इटावा से सारिका सिंह बघेल को टिकट दिया है और आगरा से पूजा अमरोही को चुनावी मैदान में उतारा है. बसपा ने इटावा और आगरा के अलावा अपनी सात सुरक्षित सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान
बसपा ने हाथरस से प्रेमबाबू धनगर, मथुरा से कमलकांत उपमन्यु, आगरा से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा, फिरोजबाद से सत्येंद्र जैन सौली, इटावा से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी, जालौन से सुरेश चंद्र गौतमबिक को चुनावी मैदान में उतारा है.
इससे पहले बसपा ने 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, आंवला और पीलीभीत में मुस्लिस उम्मीदवारों को उतारा है. जो कि समाजवादी पार्टी के लिए सर दर्द बन सकता है.
यह भी पढ़ें: BSP Candidate List: 16 में से 7 कैंडिडेट मुस्लिम... अखिलेश की 'साइकिल' पंचर करने की तैयारी में मायावती का 'हाथी'
वहीं, कैराना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और गौतमबुद्ध नगर में बसपा का उम्मदीवार बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. बसपा की लिस्ट आने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के साथ त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये हैं बसपा के प्रत्याशी
1-सहारनपुर- माजिद अली
2- कैराना- श्रीपाल सिंह
3- मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति
4- बिजनौर- विजेन्द्र सिंह
5-नगीना (SC)- सुरेन्द्र पाल सिंह
मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी
7 - रामपुर- जीशान खान
8- सम्भल- शौलत अली
9- अमरोहा- मुजाहिद हुसैन
10-मेरठ- देववृत्त त्यागी
11- बागपत- प्रवीण बंसल
12. गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी
13- बुलन्दशहर (SC)- गिरीश चन्द्र जाटव
14-आंवला- आबिद अली
15- पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
16- शाहजहांपुर (SC)- डॉ. दोदराम वर्मा
17-हाथरस- प्रेमबाबू धनगर
18- मथुरा- कमलकांत उपमन्यु
19- आगरा- पूजा अमरोही
20- फतेहपुर सीकरी- रामनिवास शर्मा
21- फिरोजबाद- सत्येंद्र जैन सौली
22- इटावा- सारिका सिंह बघेल
23- कानपुर- कुलदीप भदौरिया
24- अकबरपुर- राजेश कुमार द्विवेदी
25- जालौन-सुरेश चंद्र गौतमबिक