scorecardresearch
 

'जब भी BSP ने मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया, कांग्रेस ने भी...', सहारनपुर में मायावती का इमरान मसूद पर हमला

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब भी हमारी पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया तो कांग्रेस ने भी खड़ा कर दिया. उन्होंने इमरान मसूद पर हमला बोलते हुए कहा कि सहानरपुर में कांग्रेस का उम्मीदवार जीतने वाला नहीं है.

Advertisement
X
सहारनपुर में कांग्रेस पर भड़कीं मायावती (फाइल फोटो)
सहारनपुर में कांग्रेस पर भड़कीं मायावती (फाइल फोटो)

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी हमारी पार्टी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देती है तो कांग्रेस भी उसी समाज का उम्मीदवार खड़ा करती है. वहीं इमरान मसूद को लेकर कहा कि वो जीतने वाले नहीं हैं. इसलिए उन्हें वोट देकर बीजेपी प्रत्याशी को फायदा नहीं पहुंचाना है.  

Advertisement

सहारनपुर के देवबंद में रैली को संबोधित करते हुए बीएसपी मुखिया ने कहा कि यहां कांग्रेस ने भी अपना मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है. उनका उम्मीदवार चुनाव जीतने वाला नहीं है क्योंकि कांग्रेस के पास कोई दूसरा वोट नहीं है. बीएसपी के पास दलितों और क्षत्रिय समाज का वोट है. इस दौरान मायावती ने क्षत्रिय और मुस्लिम समाज के लोगों से खास अपील की है.  

उन्होंने कहा, "कैराना से हमने क्षत्रिय उम्मीदवार को टिकट दिया है. सहारनपुर में भी क्षत्रिय समाज का वोट मुस्लिम उम्मीदवार को जरूर मिलेगा. आप लोगों को अपने वोट को बांटना नहीं है. अगर थोड़ा भी वोट आपने कांग्रेस उम्मीदवार को दे दिया तो उसका फायदा सीधे बीजेपी को मिलेगा. अगर वास्तव में आप बीजेपी उम्मीदवार को हराना चाहते हैं तो मैं खासकर मुस्लिम समाज के लोगों से कहना चाहूंगी कि आपको अपना वोट बांटना नहीं है. एकतरफा बीएसपी उम्मीदवार को सहारनपुर सीट से वोट देना है." 

Advertisement

सहारनपुर और कैराना की जनता से मायावती की अपील 

मायावती ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा, "मैं कैराना के मुस्लिम समाज के लोगों से कहना चाहती हूं कि सहारनपुर में क्षत्रिय समाज बीएसपी उम्मीदवार को जिता रहा है तो आप लोगों को भी कैराना में क्षत्रिय उम्मीदवार को जिताना है. इस भाईचारे को बनाए रखें क्योंकि सहारनपुर के क्षत्रिय समाज के लोगों को मालूम है कि यहां से उनके समाज का लोग भी सांसद रह चुके हैं." 

क्षत्रिय समाज से बोलीं मायावती- आप लोग बीजेपी की ओर देखते रहे  

बीएसपी सुप्रीमो ने क्षत्रिय समाज के लोगों से कहा कि अगर सहारनपुर में आप लोग थोड़ा पहले पार्टी से जुड़ जाते तो आपके समाज का उम्मीदवार बन सकता था, लेकिन आप लोग बीजेपी की ओर देखते रहे, लेकिन उन्होंने आपको मौका नहीं दिया. हमने फिर भी क्षत्रिय समाज का मान सम्मान रखा और बगल से लगी कैराना सीट से क्षत्रिय समाज को टिकट दिया है." 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement