scorecardresearch
 

Buxar Chunav Result: बक्सर में RJD के सुधाकर सिंह जीते, BJP के मिथलेश तिवारी 30 हजार वटों से हराया

बिहार के चर्चित सीट बक्सर से RJD के सुधाकर सिंह 30 हजार 91 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं,  BJP के मिथलेश तिवारी को 4 लाख 8 हजार 254 वोट मिलें हैं. बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह हैं.  आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले आनंद मिश्रा की वजह से इस सीट की खूब चर्चा हो रही थी.

Advertisement
X
बक्सर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
बक्सर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

Buxar Lok Sabha Election Result: देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद आज सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हुई है. बिहार के चर्चित सीट बक्सर में इस बार पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है.

Advertisement

यहां से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह और बीजेपी से मिथिलेश तिवारी के बीच मुकाबला है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया था. यहां एक जून को मतदान हुआ था.

बिहार के चर्चित सीट बक्सर से RJD के सुधाकर सिंह 30 हजार 91 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं, BJP के मिथलेश तिवारी को 4 लाख 8 हजार 254 वोट मिलें हैं. बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह हैं.  आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले आनंद मिश्रा की वजह से इस सीट की खूब चर्चा हो रही थी.

- सुधाकर सिंह 28 हजार 548 वोटों से  आगे, BJP के मिथलेश तिवारी पिछड़े

- RJD से सुधाकर सिंह 25 हजार 872 वोटों से आगे, BJP से मिथलेश तिवारी पिछड़े

Advertisement

- RJD के सुधाकर सिंह 21 हजार 112 वोटों से आगे 

- सुधाकर सिंह 14,094 वोटों से आगे, BJP के मिथलेश तिवारी पिछड़े

- RJD से सुधाकर सिंह 12 हजार 207 वोटों से आगे 

- RJD से सुधाकर सिंह 8885 वोटों से आगे, BJP से मिथलेश तिवारी पिछड़े

- आरजेडी के सुधाकर सिंह 2842 वोटों से आगे, BJP से मिथलेश तिवारी पिछड़े

- RJD से सुधाकर सिंह 675 वोटों से आगे, BJP से मिथलेश तिवारी पिछड़े

- मिथलेश तिवारी मात्र 152 वोट से आगे

- बीजेपी के मिथलेश तिवारी 2541 वोटों के अंतर से आगे, सुधाकर सिंह पिछड़े

बक्सर में बीजेपी के मिथलेश तिवारी निकले आगे, सुधाकर सिंह पिछड़े

- बक्सर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है

- थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

सुर्खियों में रहे निर्दलीय उम्मीदवार आईपीएस आनंद मिश्रा 

यहां बीजेपी के मिथिलेश तिवारी और आरजेडी के सुधाकर सिंह के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने  वाले आनंद मिश्रा सुर्खियों में रहे. महागठबंधन की तरफ से बागी तेवर के लिए चर्चा में रहने वाले सुधाकर सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. अश्विनी चौबे का टिकट कटने के बाद बीजेपी ने मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया था.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement