scorecardresearch
 

'केंद्र का इशारा मिलते ही एमपी में लागू हो जाएगा CAA...', सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश में चौथा चरण अंतिम चरण होने वाला है और यहां की बाकी आठों सीटें अभी बीजेपी के पास हैं. क्या वह इस बार भी बीजेपी के पास रहेंगी. इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि, जनता का प्रचंड सैलाब बता रहा है कि जनता मोदीमय और भाजपामय हो चुकी है. जनता बीजेपी और पीएम मोदी के साथ है.

Advertisement
X
cm mohan yadav
cm mohan yadav

एमपी में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान का चुनावी प्रचार का शोर शनिवार को थम जाएगा. एमपी में अंतिम चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि एमपी में CAA लागू करने के लिए उनकी सरकार की तैयारी पूरी है, बस केंद्र के इशारे का इंतजार है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की जमानत से लेकर मणिशंकर अय्यर के बयानों पर भी सीएम मोहन यादव ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में चौथा चरण अंतिम चरण होने वाला है और यहां की बाकी आठों सीटें अभी बीजेपी के पास हैं. क्या वह इस बार भी बीजेपी के पास रहेंगी. इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि, जनता का प्रचंड सैलाब बता रहा है कि जनता मोदीमय और भाजपामय हो चुकी है. जनता बीजेपी और पीएम मोदी के साथ है. इसके साथ ही उन्होंने सभी 29 सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने काम ही इतना किया है कि 100 में से 100 नंबर आएंगे. उन्होंने सभी सीटों के जीतने का दावा किया. 

इस पर जब उनसे सवाल हुआ कि, क्या इतना भरोसा बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोगों को तोड़कर बीजेपी में लाने की वजह से है, इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि, कांग्रेस में निराशा का भाव है. कांग्रेस से लोग अपना मोह भंग कर चुके हैं और इसलिए स्वाभाविक रूप से लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. 

Advertisement

सवालः इस चरण में आदिवासी और मुस्लिम समुदाय का वोटर हैं, क्या वह बीजेपी के साथ जायेंगे?
सीएम मोहन यादव: आदिवासी और मुस्लिम एक बार नहीं 2-2 बार आ चुके हैं. आपने रिजल्ट देखे होंगे. कांग्रेस भले ही इस वोट में सेंध मारने की कोशिश कर रही है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलेगी.

सवाल: एमपी में CAA लागू करने पर आपकी क्या तयारी है? 
सीएम मोहन यादव: केंद्र और एमपी सरकार की पॉलिसी एक ही है. हमारी 100% तैयारी है. जैसे ही केंद्र कहेगा वैसे लागू होगा.

सवाल: मणिशंकर अय्यर का बयान आया है, वह बोल रहे हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए उसके पास परमाणु बम है.
सीएम मोहन यादव: यही तो दिक्क्त है कांग्रेस की, भारत की ताकत पर भरोसा न करते हुए पाकिस्तान पर भरोसा करते हैं. यह कांग्रेस का सबसे बड़ा अवगुण है और कांग्रेस इसकी कीमत चुकाएगी.

सवाल: इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी तो बीजेपी में आ गया अब कांग्रेस ने इंदौर में नोटा को समर्थन दिया है इसपर क्या बोलेंगे?
सीएम मोहन यादव: कांग्रेस की मति मारी गई है. कांग्रेस को लोकतंत्र पर यकीन नहीं. उसकी पोल खुल रही है. बीजेपी के अलावा 14 प्रत्याशी हैं, उनमें से किसी को समर्थन देते, नोटा कोई चुनाव चिह्न नहीं है. नोटा सिर्फ एक विकल्प है नकारात्मकता के लिए और यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है जनता इसको माफ़ नहीं करेगी.

Advertisement

सवाल: अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है 1 जून तक के लिए. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल बड़े उद्देश्य के लिए बाहर आ रहे हैं?
सीएम मोहन यादव: उनपर मुकदमा बना है. सभी कोर्ट ने माना कि मुकदमा सही है. ऐसे में वो इसे उपलब्धि मानें तो उनकी मर्ज़ी. जनता सब जानती है कि उन्होंने क्या किया है. ईमानदारी की छवि बनाकर सरकार बनाने वाला व्यक्ति शराब घोटाले के करोड़ों में उलझा है. जनता माफ नहीं करेगी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement