scorecardresearch
 

Lok Sabha Election 2024: 'पूरी है हमारी तैयारी...' लोकसभा चुनाव पर बोले CEC चीफ राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग और मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि हमने साल 2024 के लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव कराने के लिए अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Advertisement
X
CEC चीफ राजीव कुमार. (Photo source @twitter)
CEC चीफ राजीव कुमार. (Photo source @twitter)

देश में होने वाले साल 2024 के आम चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है. अब लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

'हम तैयार हैं...'

सीईसी चीफ राजीव कुमार ने शनिवार को भुवनेश्वर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओडिशा विधानसभा चुनावों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग और मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि हमने साल 2024 के लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव कराने के लिए अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं.

'लोकतंत्र उत्सव में जरूर लें भाग'

उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी बात शुरू करने से पहले आयोग की ओर से ओडिशा के सभी मतदाताओं अपील करना चाहता हूं कि वो लोकतंत्र  के इस उत्सव में जरूर हिस्सा लें.

महिला और बुजुर्ग मतदाताओं पर होगा फोकस

इलेक्शन कमीशन चीफ के अनुसार ओडिशा विधानसभा में 3.32 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें से 1.68 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 1.64 हैं. हमने इस बार प्रयास किया है कि मतदाता सूची को और अधिक समावेशी बनाया जाए. हमने इस बार वोटर लिस्ट में तीसरे लिंग के 3,380 मतदाताओं को भी शामिल किया है.  

उन्होंने बताया कि 37809 मतदान केंद्रों में से 22,685 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी... विकलांग व्यक्तियों, युवाओं और महिलाओं पर मुख्य फोकस रखा जाएगा.

Advertisement

'अदालत के फैसले पर करेंगे काम'

इसी दौरान उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि चुनाव आयोग चुनावी बॉन्ड योजना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही काम करेगा.  चुनाव आयोग हमेशा सूचना प्रवाह और भागीदारी में पारदर्शिता के आधार पर काम करता रहा है. 

आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए थे, जबकि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में 9 चरणों में मतदान हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement