scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा, चुनाव दिनभर में बढ़ें 5 मई के बड़े अपडेट्स

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि आज बहुत पीड़ा के साथ पार्टी की मेंबरशिप छोड़ रही हूं. साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. राधिका के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के भीतर राधिका के राम मंदिर जाने का विरोध हो रहा था.

Advertisement
X
चुनाव दिनभर
चुनाव दिनभर

देशभर में चुनावी माहौल बना हुआ है. कहीं जनसभाएं हो रही हैं, कहीं आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं तो कहीं चल रहा है आवाजाही का दौर. लोकसभा में दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं, आगे पांच और चरण बाकी हैं, लेकिन इसी बीच नेताओं में मची हुई है भगदड़. अभी एक दिन पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष रहे लवली ने भाजपा जॉइन की थी तो आज फिर कांग्रेस को एक और झटका लगा है. इसके अलावा शहीद हेमंत करकरे को लेकर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है, उस पर हंगामा मचा हुआ है. आज के चुनाव दिनभर की खास खबरें.  

Advertisement

खबर है कि, लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि आज बहुत पीड़ा के साथ पार्टी की मेंबरशिप छोड़ रही हूं. साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. राधिका के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के भीतर राधिका के राम मंदिर जाने का विरोध हो रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह फैसला लिया. राधिका ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को पत्र भी लिखा है.
-----------
दूसरी खास खबर भी कांग्रेस से ही है. एक दिन पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे लवली, बीजेपी में शामिल हो गए थे, रविवार को उनकी जगह इस पद की कमान देवेंद्र यादव को सौंपी गई है. देवेंद्र यादव ने कहा कि आज देश का हर वर्ग चाहे वह क‍िसान, युवा, जवान सभी बीजेपी के शासन से परेशान हैं. अग्‍न‍िवीर योजना से जवान परेशान हैं. देंवेंद्र यादव ने कहा क‍ि कांग्रेस हमारी मां है और उसको हम सभी की जरूरत है. कांग्रेस को स‍िर्फ आपकी जरूरत नहीं है बल्‍क‍ि देश को भी इसकी जरूरत है. देश का संव‍िधान खतरे में हैं और प‍िछले 10 सालों में कांग्रेस ने हार नहीं मानी.

Advertisement

-----------
यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब राजभर के दो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अपने बेटे अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, 'हम आपको इसी चुनाव में नंबर उपलब्ध करा देंगे, 0522 वाला नंबर, यह नंबर सभी लोग रखो और वहां पर फोन करना जब किसी को मुसीबत आए. वहां पर बैठा हुआ मिनिस्टर और वहां पर बैठा हुआ स्टाफ आपको 5 मिनट के अंदर रिजल्ट देगा, हम मंत्री हैं और 3 साल रहेंगे.'
-----------

इसके अलावा उन्होंने दूसरा बयान बीजेपी से समझौते को लेकर दिया है. उस वीडियो में ओपी राजभर कह रहे हैं, 'हम बेशक भाजपा से समझौता किए हैं लेकिन जिस दिन तेरे ऊपर आंच आएगी, सबसे पहले अगर कोई इस्तीफा देगा तो ओमप्रकाश राजभर देगा, शेर का बच्चा शेर होगा. जितने लोग लड़ रहे हैं किसी की औकात नहीं है उसके सामने बात करने की. उन्होने कहा, देश के प्रधानमंत्री ,देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बिना चुनाव जीते आज की डेट में वो बात करने की हैसियत रखते हैं.'

------------------
खबरों के सिलसिले में अब बिहार चलते हैं, जहां सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेर में जनसभा की. यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'काम तो हम लोग करते हैं, ये लोग (विपक्ष) कोई काम करते हैं, ये किसी को पैसा देने के चक्कर में रहते हैं, खुद कमाने के चक्कर में रहते हैं. चुनाव होने दीजिए, हमारे साथ कोई था, जो गड़बड़ किया है. सबकी जांच होगी. यही सब पता चला तो छोड़ दिए.'
-----------
रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में छात्रों को संबोधित किया. "न्याय मंच - अब इंडिया बोलेगा" में उन्होंने कहा कि, INDIA ब्लॉक की सरकार अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी और उन 1.5 लाख युवाओं को मुआवजा देगी, जिनका चयन किया गया था, लेकिन उन्हें सशस्त्र बलों में नहीं लिया गया. इसके साथ उन्होंने जाति सर्वेक्षण और आर्थिक समीक्षा की वकालत की. राहुल ने कहा कि इसका मकसद यह है कि जिससे पता लगाया जा सके कि किसके पास कितनी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आए तो यह पहला काम होगा.
 --------------
उधर, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार के एक बयान से राज्य की सियासत में हंगामा मचा हुआ है. विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के पूर्व प्रमुख आईपीएस हेमंत करकरे को 2008 के मुंबई हमलों के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों ने नहीं मारा था. उन्होंने कहा है कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई वह कसाब या आतंकियों की तरफ से नहीं चली थी बल्कि 'आरएसएस को समर्पित' एक पुलिस अधिकारी के हथियार से चली थी.

Advertisement

--------
चुनाव दिनभर में आज इतना ही. इलेक्शन सहित देश दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए aajtak.in के साथ.

Live TV

Advertisement
Advertisement