छत्तीसगढ़ के 11 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. अब 4 जून का बेसब्री से इंतजार है. यह दिन फैसले का दिन होगा. इससे पहले कहां किस सीट पर किसकी बढ़त है और कौन पिछड़ रहा है. इसकी सटीक जानकारी India Today Axis My India के एग्जिट पोल के जरिए आपके सामने रखा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के Exit Poll में NDA को बढ़त
छत्तीसगढ़ में एनडीए को छह फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जहां पिछले चुनाव में 51 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार 57 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो इस बार एनडीए को 10-11 सीटें मिलने की संभावना हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक को 0 से 1 सीट मिलने की बात कही जा रही है.
छत्तीसगढ़ सीट शेयर
2019 में भी बीजेपी को 11 में से मिले थे 9 सीट
पिछली बार 2019 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में दो सीट आई थी. इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस में कौन कितनी सीटों पर आगे रहता है. चार जून को अंतिम फैसला आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे में इस बात का पता चल जाएगा.
दोनों गठबंधन का क्या हो सकता है सीट शेयर
कहां किसे कितनी सीट मिलने के आसार
2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़े
सीट प्रत्याशी पार्टी
रायगढ़ गोमती साईं बीजेपी
जांजगीर चांपा गुहाराम अजगले बीजेपी
कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत कांग्रेस
बिलासपुर अरुण साव बीजेपी
राजनंदगांव संतोष पांडेय बीजेपी
दुर्ग विजय बघेल बीजेपी
रायपुर सुनील कुमार बीजेपी
महासमुंद चुन्नी लाल साहू बीजेपी
बस्तर दीपक बैज कांग्रेस
कांकेर मोहन मंडावी बीजेपी
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर नजर
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में वोटिंग संपन्न हो गई. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन सीटों पर महासंमद, कांकेर और राजनंदगांव में मतदान संपन्न हुआ. वहीं तीसरे चरण में सात मई को रायगढ़, जंगीर चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, सरजुगा और रायपुर में वोटिंग संपन्न हो चुकी थी.