मध्य प्रदेश में कमलनाथ की समस्या कम नहीं हो रही है. अब उनके करीबी और छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अहाके लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले कमल नाथ के तीसरे प्रमुख करीबी हैं. उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की सदस्यता ली.इससे पहले यहां अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी जॉइन कर लिया था.
छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में देखा जा रहा है कि बीजेपी छिंदवाड़ा पर खास फोकस कर रही है. बीते चुनाव में बीजेपी को इस पर हार का सामना करना पड़ा था और नकुल नाथ सांसद चुने गए थे.
कमलनाथ अभी विधानसभा के सदस्य हैं लेकिन छिंदवाड़ा सीट से वह 9 बार सांसद रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ ने यह सीट अपने बेटे नकुल नाथ को सौंप दी, जो लोकसभा के लिए दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ को झटके पर झटका, अब छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस MLA कमलेश शाह नेे थामा BJP का दामन
नकुल नाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार
नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और उनके सामने बीजेपी ने विवेक साहू को उम्मीदवार बनाया है. कुछ हफ्ते पहले खुद कमलनाथ और नकुल नाथ के बीजेपी जाने की अटकलें सामने आई थी लेकिन बाद में इन अटकलों पर विराम लग गया. अब छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और इस सीट पर बीजेपी में पूरा फोकस किए हुई है, जहां बीते कुछ दिनों में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता-नेता कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नहीं, गड़बड़ है... दिग्विजय सिंह के बाद कमलनाथ को CM मोहन यादव ने लिया आड़े हाथ
कौन हैं विक्रम अहाके?
विक्रम अहाके कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र में छिंदवाड़ा में महापौर चुने गए. वह राजाखोह गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता नरेश अहाके एक किसान हैं और मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं. विक्रम अहाके ने कांग्रेस को महापौर पद पर 18 साल बाद जीत दिलाई थी. उन्होंने बीजेपी के अनंत धुर्वे को 3,786 वोटों से मात दी थी. विक्रम को 64363 मत प्राप्त हुए थे और 60577 वोट अनंत धुर्वे को मिले थे.