मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखा था. बीजेपी ताजा रुझानों में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती नजर आ रही है. बीजेपी ने कमलनाथ के किले में बड़ी बढ़त बना ली है. छिंदवाडा में कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं. कमलनाथ ने इस सीट पर हार स्वीकार कर ली है.
कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं. कमलनाथ 2018 चुनाव के बाद जब एमपी के सीएम बने, तब उन्होंने छिंदवाड़ा की विरासत अपने बेटे नकुलनाथ को सौंप दी थी. 2019 के चुनाव में नकुलनाथ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने में सफल रहे थे लेकिन इस बार बंटी विवेक साहू उनकी राह में मजबूती से खड़े हो गए हैं.
छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बंटी विवेक साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नकुलनाथ पर करीब 70 हजार वोटों की बड़ी बढ़त बना ली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बंटी को 3 लाख 52 हजार से अधिक और नकुल को 2 लाख 80 हजार से अधिक वोट मिले हैं. चुनाव आयोग ने जीत-हार का ऐलान अभी नहीं किया है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सीट पर अपनी हार स्वीकार कर ली है.
गौरतलब है कि इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में 28 से 29 सीटों पर बीजेपी की जीत के अनुमान जताए गए थे. कांग्रेस को शून्य से एक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. बता दें कि विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद बीजेपी ने पूरा फोकस छिंदवाड़ा पर कर दिया था.
2019 में 28 सीटें जीती थी कांग्रेस
पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो 2014 में कांग्रेस सूबे की दो सीटें जीत सकी थी- गुना और छिंदवाड़ा. 2019 में बीजेपी ने गुना का किला भी ढहा दिया लेकिन कांग्रेस के नकुल छिंदवाड़ा का दुर्ग बचा ले गए थे. 2024 के चुनाव में बीजेपी ने एमपी में कांग्रेस का ये अंतिम किला भी ढहा दिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया होता नजर आ रहा है.