Churu Lok Sabha Election Result: राजस्थान में चूरू लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां कांग्रेस के राहुल कस्वां ने 72737 वोटों से जीत दर्ज की है. राहुल को 728211 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र झाझड़िया को 655474 वोट मिले.
चूरू लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र झाझरिया को मैदान में उतारा था, वहीं कांग्रेस ने राहुल कस्वां को टिकट दिया. राहुल कस्वां भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वे दो बार के सांसद है. राहुल इस सीट पर चुनाव मैदान में उतरे. वहीं भाजपा ने खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया को उतारा.
चूरू लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ रहा है. 1977 से 2014 तक हुए 11 चुनावों में भाजपा ने 5 बार तो कांग्रेस ने केवल 3 बार यहां से जीत दर्ज की है. पिछले चार चुनाव यानी साल 1999 से यहां भाजपा ने लगातार जीत दर्ज की. 1999 से तीन बार राम सिंह कस्वां ने जीत दर्ज की थी. वहीं लगातार दो लोकसभा चुनावों में उनके बेटे राहुल कस्वां ने यहां से जीत दर्ज की. एक बार यहां से भारतीय लोक दल, एक बार जनता पार्टी एक बार जनता दल ने जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: Bikaner Chunav Parinam: बीकानेर में BJP के अर्जुन राम मेघवाल ने 55711 वोटों से दर्ज की जीत
चूरू लोकसभा क्षेत्र राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर बना है. इसमें 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें चूरू जिले की 6-सादुलपुर, तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ और हनुमानगढ़ जिले की 2 सीट-नोहर और भादरा शामिल हैं.
चूरू संसदीय सीट का गठन 1977 में हुआ था. उस चुनाव में यहां पर भारतीय लोकदल के दौलतराम सारण यहां से सांसद चुने गए थे. साल 1980 के चुनाव में भी दौलतराम यहां से एमपी चुने गए थे, लेकिन जनता पार्टी सेकुलर के टिकट पर.
चूरू लोकसभा सीट पर हमेशा से से ही जाटों का दबदबा रहा है, दल चाहे जो भी हो, हर बार जीत यहां जाट नेता की हुई है. यहां कुल वोटर्स की संख्या 21,94,155 है जिसमें 11,47,216 पुरुष वोटर्स और 10,46,939 महिला वोटर्स हैं.
2019 का जनादेश
बीजेपी के राहुल कस्वां को 7,92,999 वोट मिले (जीते)
कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 4,58,597 वोट मिले
सीपीआई (एम) के बलवान पूनिया को 25,090 वोट मिले
2014 का जनादेश
बीजेपी के राहुल कस्वां को 5,95,756 वोट मिले (जीते)
बसपा के अभिनेष महर्षि को 3,01,017 वोट मिले
कांग्रेस के प्रताप सिंह को 1,76,912 वोट मिले.