scorecardresearch
 

मुरादाबाद पर महाकन्फ्यूजन... अब सपा ने रुचि वीरा को नामांकन करने से रोका, एसटी हसन के बदले फाइनल हुआ था नाम

समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद सीट को लेकर लगातार असमंजस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, अब पार्टी ने आजम खान खेमे की रुचि वीरा को नामांकन करने से रोक दिया है. मंगलवार शाम को पार्टी ने रुचि से आज नामांकन करने को कहा था, जबकि, एसटी हसन कल दोपहर में ही मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

Advertisement
X
एसटी हसन, रूचि वीरा
एसटी हसन, रूचि वीरा

समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद सीट को लेकर लगातार असमंजस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, अब पार्टी ने आजम खान खेमे की रुचि वीरा को नामांकन करने से रोक दिया है. मंगलवार शाम को पार्टी ने रुचि से आज नामांकन करने को कहा था, जबकि, एसटी हसन कल दोपहर में ही मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर चुके हैं. रुचि वीरा के नाम के बाद मुरादाबाद में सपाइयों ने जमकर विरोध किया था और उनके पोस्टर जलाए थे.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से मुरादाबाद के लिए चार्टर्ड प्लेन बुक कराया है.  माना जा रहा है कि रामपुर प्रत्याशी का नामांकन पत्र चार्टर्ड प्लेन से जा रहा है.

दरअसल, खबर है कि समाजवादी पार्टी रुचि वीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है और एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है. ऐसे में हसन के समर्थकों का रुचि वीरा और आजम दोनों पर गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों का कहना है कि आजम को रामपुर की राजनीति पर ध्यान देना चाहिए ना कि मुरादाबाद की. मुरादाबाद में एसटी हसन से अच्छा कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें: Moradabad: सपा ने काटा एसटी हसन का टिकट तो भड़के समर्थक, रुचि वीरा-आजम खान के खिलाफ नारेबाजी, पुतला भी फूंका

आजम से अखिलेश की मुलाकात और कट गया हसन का टिकट
गौरतलब है कि हाल ही में सीतापुर जेल में जाकर अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात की थी. इसके बाद सपा प्रमुख ने कहा था कि उनके और आजम के बीच बातचीत पूरी हो गई है. लेकिन इसके बाद आजम खान की चिट्ठी ने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरमा दिया है. इस चिट्ठी के बाद आजम की नाराजगी खुलकर सामने आई है.

Advertisement

इसके बाद चर्चा है कि क्या अखिलेश यादव आजम खान को मनाने में कामयाब हो पाएंगे? अब केवल रामपुर ही नहीं बल्कि मुरादाबाद तक तनाव है. रामपुर में आजम समर्थक जिला इकाई चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रही है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार सुबह ही मुरादाबाद में नामांकन करने वाले सांसद एसटी हसन का टिकट कटने की चर्चाएं शाम तक होने लगीं.

रामपुर और मुरादाबाद में पहले चरण में होगा मतदान

चर्चा ये भी है कि क्या मुरादाबाद से एसटी हसन को हटाकर अखिलेश यादव अब रामपुर से लड़ाएंगे. अगर ऐसा होता है तो क्या रामपुर में आजम समर्थक मान जाएंगे? रामपुर हो या मुरादाबाद, दोनों पहले चरण की सीट हैं, जहां नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है.

Live TV

Advertisement
Advertisement