लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने देश भर की लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. अब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 5 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
कांग्रेस ने अपनी 7वीं लिस्ट में छत्तीसगढ़ की चार सुरगुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), बिलासपुर, कांकेर (एसटी) और तमिलनाडु की मयिलादुथुराई लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है.
पार्टी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ की सुरगुजा (एसटी) से शाशि सिंह, रायगढ़ (एसटी) से मेनका सिंह देवी, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव, कांकेर (एसटी) से बिजेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि तमिलनाडु की मयिलादुथुराई सीट से एडवोकेट आर. सुधा को टिकट दिया है.
छठी लिस्ट में भी थे 5 प्रत्याशियों के नाम
इससे पहले कांग्रेस ने 25 मार्च को अपनी छठी लिस्ट जारी कर छह प्रत्याशियों को नाम का ऐलान किया था. कांग्रेस ने छठी लिस्ट में राजस्थान की चार सीटों और तमिलनाडु की एक सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा की थी.
छठी लिस्ट में अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतार गया है. वहीं, तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से पार्टी ने एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को उम्मीदवार बनाया है.
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा. इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी.