scorecardresearch
 

गाजियाबाद से डॉली शर्मा, गुना से यादवेंद्र सिंह को टिकट... कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने देश भर की लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. अब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 8वीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें चार राज्यों के 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. गाजियाबाद से डॉली शर्मा, विदिशा से प्रताप भानू मैदान में हैं.

Advertisement
X
डॉली शर्मा और यादवेंद्र सिंह की फाइल फोटो.
डॉली शर्मा और यादवेंद्र सिंह की फाइल फोटो.

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद अब कांग्रेस ने अपनी 8वीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 4 राज्यों की 14 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में झारखंड एवं मध्य प्रदेश से तीन-तीन और तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश से चार-चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस तरह से अब तक कांग्रेस ने अब तक 200 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. 

Advertisement

8वीं लिस्ट में इन नेताओं को मिला टिकट 

  1. झारखंड खूंटी एसटी- कालीचरण मुंडा
  2. झारखंड लोहरदगा - एसटी सुखदेव भगत
  3. झारखंड हजारीबाग- जय प्रकाशभाई पटेल
  4. मध्य प्रदेश गुना- राव यादवेंद्र सिंह
  5. मध्य प्रदेश दमोह- तरवर सिंह लोधी
  6. मध्य प्रदेश विदिशा- प्रताप भानु शर्मा
  7. तेलंगाना आदिलाबाद - एसटी डॉ. सुगुना कुमारी चेलीमाला
  8. तेलंगाना निजामाबाद- तातिपर्थी जीवन रेड्डी
  9. तेलंगाना मेडक- नीलम मधु
  10. तेलंगाना भोंगिर- चमाला किरण कुमार रेड्डी
  11. उत्तर प्रदेश गाजियाबाद- डॉली शर्मा
  12. उत्तर प्रदेश बुलंदशहर एससी- शिवराम वाल्मीकि
  13. उत्तर प्रदेश सीतापुर- नकुल दुबे
  14. उत्तर प्रदेश महराजगंज- वीरेंद्र चौधरी

जानिए अब तक किस सूची में कितने नामों की हुई घोषणा  

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची 8 मार्च को जारी की थी. उसमें 39 उम्‍मीदवारों के नाम थे, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल था. इसके चार दिन बाद यानी 12 मार्च को कांग्रेस ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी. उस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था.

Advertisement

इसके बाद 22 मार्च को कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की थी. 23 मार्च को जारी चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. पांचवीं सूची 24 मार्च को जारी की थी, इसमें राजस्थान की दो और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है. कांग्रेस ने 25 मार्च को अपनी छठी लिस्ट जारी कर छह प्रत्याशियों को नाम का ऐलान किया था. 26 मार्च को जारी 7वीं लिस्ट में 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. 

देश में 7 चरणों में 43 दिन में होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरा चुनाव 7 फेज में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी.

देशभर में कब-कब और कहां-कहां होंगे चुनाव?

Advertisement

- पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही 10 राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही चार राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

- तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो जाएगा.

- चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही तीन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान पूरा हो जाएगा.

- पांचवें चरण में 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही तीन और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो जाएगा.

- छठे चरण में 25 मई को 7 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के साथ दो और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो जाएगा.

- सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement