scorecardresearch
 

अनंत हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा- उन्हें लोकतंत्र से नफरत है...

बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के एक बयान के बाद देशभर में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए अनंत के बयान पर सफाई मांगी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कि इनका अंतिम लक्ष्य देश में संविधान को खत्म करना है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और अनंत हेगड़े. (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और अनंत हेगड़े. (फाइल फोटो)

बीजेपी नेता अनंत हेगड़े के लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटें वाले बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी नेता के इस बयान पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का लक्ष्य देश में संविधान को खत्म करना है.

Advertisement

संविधान खत्म करना है इनका लक्ष्य: राहुल गांधी

अब कांग्रेस राहुल गांधी ने अनंत हेगड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है. भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है. उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफरत है.

समाज को बांटना, अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं. हम आजादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. संविधान का हर सिपाही, विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक जागें, अपनी आवाज उठाएं. हमारा गठबंधन आपके साथ हैं.

Advertisement

'अन्य मुद्दों पर चुप रहते हैं अनंत'

वहीं, अनंत हेगड़े पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि सांसद अनंत कुमार संसद में कर्नाटक या अन्य मुद्दों पर तो चुप रहते हैं, लेकिन संसद के बाहर समाज को बांटने के लिए जहर उगलते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और कर्नाटक बीजेपी नेताओं को सांसद के संविधान बदलने के बयान पर अपनी सफाई देनी चाहिए. आरएसएस/भाजपा और उनके समर्थकों को सामाजिक समता और समानता से एलर्जी है.

अनंत हेगड़े से मांगें सफाई: बीजेपी

वहीं, कांग्रेस नेताओं के लगातार हमले के बाद अब इस मामले में कर्नाटक बीजेपी ने अपने पक्ष रखते हुए कहा कि संविधान पर सांसद अनंत हेगड़े की टिप्पणी उनके निजी विचार हैं और पार्टी इस विचार से सहमत नहीं है. भाजपा देश के संविधान को बनाए रखने के लिए हमारी प्रतिबद्धता है. अपनी इस टिप्पणी पर अनंत हेगड़े ही सफाई मांगें.

दरअसल, बीजेपी नेता अनंत हेगड़े ने बीते दिनों एक जनसभा में पूछे गए 400 पार सीटों से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास लोकसभा में दो तिहाई बहुमत है. पर राज्यसभा में हमारे बहुमत नहीं है और आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 पार सीटें मिलने पर राज्यसभा बहुमत हासिल करने में मदद मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement