scorecardresearch
 

'BJP सरकार के 10 साल के अन्याय काल के खिलाफ...', भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस का हमला

कांग्रेस ने कहा कि वह यात्रा इसलिए निकाल रही है, क्योंकि सरकार ने उसे संसद में लोगों के मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया और इस पहल का उद्देश्य संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को फिर से स्थापित करना है.

Advertisement
X
राहुल गांधी की अगुवाई में आज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है.
राहुल गांधी की अगुवाई में आज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में आज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है. इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह एक वैचारिक यात्रा है न कि चुनावी यात्रा. साथ ही कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के 'अन्याय काल' के खिलाफ निकाली जा रही है.

Advertisement

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वह एक ऐसी विचारधारा का सामना कर रहा है, जो ध्रुवीकरण, आर्थिक असमानताओं और राजनीतिक अधिनायकवाद में विश्वास करती है. पीएम मोदी 'अमृत काल' के सुनहरे सपने दिखाते हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों की वास्तविकता है 'अन्य काल'. लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं करता. जबकि 'अमृत काल' का बड़ा दावा किया जाता है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह यात्रा पिछले 10 वर्षों में हुए राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अन्याय को ध्यान में रखते हुए निकाली जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक राजनीतिक दल की यात्रा है, यह एक वैचारिक यात्रा है, चुनावी नहीं. यात्रा से पहले राहुल गांधी ने मणिपुर की महिलाओं का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे इस यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रही हैं. राहुल ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर कहा कि मणिपुर की महिलाओं का प्यार का यह संदेश वह आशीर्वाद है, जिसकी हमें न्याय के लिए अपनी लड़ाई शुरू करने से पहले जरूरत है.

Advertisement

15 राज्यों से होकर गुजरेगी यात्रा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और पार्टी का मानना है कि यह राहुल गांधी की पिछली भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही "परिवर्तनकारी" साबित होगी. कांग्रेस ने कहा कि वह यात्रा इसलिए निकाल रही है, क्योंकि सरकार ने उसे संसद में लोगों के मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया और इस पहल का उद्देश्य संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को फिर से स्थापित करना है.

6,713 की दूरी करेगी तय

कांग्रेस के मुताबिक आज सुबह 11 बजे राहुल गांधी इंफाल पहुचेंगे और खोंगजोम युद्ध स्मारक जाएंगे. इसके बाद यात्रा से पहले थोबल में एक सभा होगी. फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी के नेृतत्व में शुरू होने जा रही इस दूसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,713 किमी की दूरी तय करेगी. ये यात्रा बस और पैदल पूरी की जाएगी. यह 67 दिनों में 110 जिलों को कवर करते हुए 20 मार्च को मुंबई में संपन्न होगी. 

यात्रा से पहले बोले राहुल गांधी

बता दें कि भाजपा 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वहीं कांग्रेस इस यात्रा के जरिए रोजी-रोटी के मुद्दे को सुर्खियों में लाना चाहती है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक रूप से 'दुरुपयोग' किया जा रहा है और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है, जो देश के लोगों के साथ 'विश्वासघात' है. X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि युवाओं को सोचना होगा कि हमारे सपनों के भारत की पहचान क्या होगी? जीवन की गुणवत्ता या सिर्फ भावनाएं? उत्तेजक नारे लगाने वाले युवा या नौकरीपेशा युवा? प्यार या नफरत?" . इस यात्रा को इंफाल के बजाय थौबल जिले से हरी झंडी दिखाई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement