scorecardresearch
 

केरल के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 16 उम्मीदवार, दिग्गज नेता के BJP में जाने से बिगड़ा दो सीटों का समीकरण

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने केरल के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में मौजूदा सांसदों के अलावा एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल हैं. केवल एक मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दिया गया है.

Advertisement
X
केरल के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 17 उम्मीदवार
केरल के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 17 उम्मीदवार

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. पार्टी नेता राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल अलाप्पुझा (केरल) से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से, ज्योत्सना महंत कोरबा से, ताम्रध्वज साहू महासमुंद से और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

एक सांसद को छोड़कर सभी चेहरे रिपीट

केरल के लिए पार्टी ने 16 उम्मीदवार घोषित किए हैं और एक सांसद को छोड़कर सभी मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया गया है. त्रिशूर के सांसद टीएन प्रतापन को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. दरअसल पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में चले जाने के बाद आखिरी मिनट में टीएन प्रतापन को लेकर फैसला लिया गया. अब त्रिशूर सीट से पद्मजा के भाई के मुरलीधर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को साउथ में बड़ा झटका, केरल के पूर्व CM की बेटी BJP में शामिल

केसी वेणुगोपाल इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
अलाप्पुझा एकमात्र सीट थी जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट से केसी वेणुगोपाल दो बार सांसद रह चुके हैं. पार्टी ने एक बार फिर यहां से केसी वेणुगोपाल को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा, पलक्कड़ सीट से मौजूदा विधायक फी परमबिल को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है जो वाडकारा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पद्मजा के भाजपा में शामिल होने के कारण उन्हें लेकर भी अंतिम समय में फैसला लिया गया. परमबिल ने 2021 के विधानसभा चुनाव में पलक्कड़ से मेट्रोमैन ई श्रीधरन को हराया था.

Advertisement

केरल कांग्रेस के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

  1. कासरगोड - राजमोहन उन्नीथन
  2. कन्नूर - के सुधाकरन
  3. वातकारा - शफ़ी परमबिल
  4. वायनाड - राहुल गांधी
  5. कोझिकोड - एमके राघवन
  6. पलक्कड़ - वीके श्रीकंदन
  7. अलाथुर - राम्या हरिदास
  8. त्रिशूर- के मुरलीधरन
  9. चालक्कुडी - बेनी बेहनन
  10. एर्नाकुलम - हिबी ईडन
  11. इडुक्की - डीन कुरियाकोस
  12. अलाप्पुझा - केसी वेणुगोपाल
  13. मावेलिक्कारा - कोडिक्कुनिल सुरेश
  14. पथानमथिट्टा - एंटो एंटनी
  15. अट्टिंगल - अदूर प्रकाश
  16. तिरुवनंतपुरम-शशि थरूर

राहुल को लेकर अटकलें

ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से भी चुनाव लड़ सकती हैं. दोनों सीटों को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस की स्थानीय इकाइयों ने मांग की है कि गांधी  परिवार के दोनों सदस्यों को वहां से चुनाव लड़ना चाहिए. राहुल गांधी, जो पहले अमेठी से सांसद थे, 2019 में उन्हें इस सीट पर स्मृति इरानी ने शिकस्त दी थी सीट हार गए लेकिन वह केरल के वायनाड से जीत गए थे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement