उत्तर पश्चिमी दिल्ली से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार उदित राज ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने रोड शो किया. रोड शो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्टर और AAP कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नजर आए. दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के किसी कैंडिडेट का यह पहला नॉमिनेशन था, जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक साथ रोड शो में नजर आए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई विधायक भी शामिल हुए. नामांकन के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री गोपाल राय भी नजर आए.
उदित राज के रोड शो में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, प्रवक्ता अनिल भारद्वाज भी शामिल हुए. अनिल भारद्वाज ने कहा कि इस सीट को हम सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ जीतेंगे. हालांकि कांग्रेस के कई पूर्व विधायक रोड शो से नदारद रहे.
कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने आजतक से कहा कि रोड शो में जिस तरह हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है, उससे जाहिर है कि जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है. उदित राज ने हंसराज हंस पर निशाना साधते हुए कहा कि हंसराज हंस इस क्षेत्र में एक बार भी नजर नहीं आए, इसलिए बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया.
बता दें कि इस बार बीजेपी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया पर दांव लगाया है. वह करोल बाग से आते हैं. इस सीट से 2014 में उदित राज बीजेपी की टिकट से उम्मीदवार थे, लेकिन 2019 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर हंसराज हंस को दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया था.