scorecardresearch
 

कांग्रेस ने जयपुर सीट से कैंडिडेट बदला, सुनील शर्मा का टिकट काटकर खाचरियावास को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने जयपुर सीट पर कैंडिडेट बदल दिया है. कांग्रेस ने जयपुर से सुनील शर्मा का टिकट काटा और उसी सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार घोषित किया.

Advertisement
X
प्रताप सिंह खाचरियावास (फाइल फोटो)
प्रताप सिंह खाचरियावास (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने जयपुर सीट पर कैंडिडेट बदल दिया है. कांग्रेस ने जयपुर से सुनील शर्मा का टिकट काटा और उसी सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार घोषित किया. वहीं, दौसा सीट से मुरली लाल मीणा को टिकट मिला है, जबकि चंद्रपुर से प्रतिभा धानोरकर को टिकट मिला है. 

Advertisement

बता दें कि जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को मैदान में उतारने के कांग्रेस के फैसले से विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शर्मा द जयपुर डायलॉग्स नामक संगठन से जुड़े हैं, जो अक्सर कांग्रेस और राहुल गांधी समेत उसके नेताओं का मजाक उड़ाता है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे लेकर आपत्ति जताई थी.

सुनील शर्मा को जयपुर सिटी से उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर भी नाराज हैं और उन्होंने 'X' पर कहा, "24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते वक्त उनमें दिव्य बदलाव हो गया होगा. ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है जब उन्होंने मुझ पर हमला किया था."

शशि थरूर ने जनवरी 2021 का 'द जयपुर डायलॉग्स' का एक ट्वीट भी पोस्ट किया है, जिसमें लिखा गया है, "शशि थरूर राहुल गांधी ही तो हैं, बस उन्होंने लाइब्रेरी से बाहर जाते हुए एक शब्दकोश चुरा लिया था."

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस ने जयपुर सिटी सीट से सुनील शर्मा को टिकट दिया था तो चर्चा ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही थी. सुनील शर्मा इस यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं, लेकिन धीरे-धीरे चर्चा 'जयपुर डायलॉग्स' पर आ गई और इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. आरोप है सुनील शर्मा का लिंक जयपुर डायलॉग्स फोरम के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वह यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो और चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement