scorecardresearch
 

कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, गोड्डा सीट से बदला कैंडिडेट, अब निशिकांत दुबे के खिलाफ प्रदीप यादव को उतारा

गोड्डा सीट पर पहले चुनावी मुकाबला बीजेपी के निशिकांत दुबे और महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह के बीच था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कैंडिडेट बदलने के बाद अब मुकाबला निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच होगा.

Advertisement
X
कांग्रेस ने अपने 11 कैंडिडेट की नई लिस्ट जारी कर दी है (फाइल फोटोः पीटीआई)
कांग्रेस ने अपने 11 कैंडिडेट की नई लिस्ट जारी कर दी है (फाइल फोटोः पीटीआई)

कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश के 9 और झारखंड के 2 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. साथ ही झारखंड की गोड्डा सीट पर कांग्रेस ने कैंडिडेट बदल दिया है. अब इस सीट पर दीपिका पांडे की जगह प्रदीप यादव पर कांग्रेस ने दांव लगाया है. 

Advertisement

गोड्डा सीट पर पहले चुनावी मुकाबला बीजेपी के निशिकांत दुबे और महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह के बीच था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कैंडिडेट बदलने के बाद अब मुकाबला निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच होगा.

प्रदीप यादव पिछली लोकसभा चुनाव में जेवीएम की टिकट से गोड्डा से चुनाव लड़े थे. बाद में जेवीएम का भाजपा में विलय हो गया. तब प्रदीप ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. 2007 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी और झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) में शामिल हो गए थे. प्रदीप यादव पोरैयाहाट से वर्तमान विधायक भी हैं.

प्रदीप यादव 2 बार राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं, वे तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अधीन ग्रामीण विकास मंत्री थे. इससे पहले वे 13वीं लोकसभा में भाजपा के सदस्य के रूप में गोड्डा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कांग्रेस ने रांची सीट से यशश्वनी सहाय को उम्मीदवार बनाया है, उनका सीधा मुकाबला भाजपा के संजय सेठ से होगा. 14 लोकसभा सीटों वाले झारखंड में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होगा.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस ने गोड्डा सीट से पहले दीपिका पांडे सिंह को प्रत्याशी बनाया था, इसके बाद प्रदीप यादव के समर्थक भड़क गए थे. इसके बाद उनके समर्थकों ने कांग्रेस ऑफिस में जमकर हंगामा किया था. इस दौरान प्रदेश प्रभारी और झारखंड प्रभारी का पुतला दहन भी किया. कार्यकर्ताओं ने दीपिका पांडे वापस जाओ जैसे नारे भी लगाए. 

कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश की 9 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने श्रीककुलम से डॉ. पेद्दा परमेश्वराराव, विजयनगरम से बोब्बिली श्रीनु, अमलापुरम से जंगा गौतम, मछलीपट्टनम से गोलु कृष्णा, विजयवाड़ा से वाल्लुरु भार्गव, ओंगोले से इडा सुधाकर रेड्डी, नंदयाल से जंगिति लक्ष्मी नरसिम्हा यादव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वज्जाला और हिंदूपुर से बीए समद शाहीन पर दांव लगाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement