कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में जिन 39 उम्मीदवारों को जगह दी गई है उनमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल, शशि थरूर और डीके सुरेश जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा पहुंचाने के लिए एक बार फिर सबसे सेफ सीट के तौर पर साउथ का रुख किया है. वह केरल की वायनाड सीट से इस बार भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. हालांकि, राहुल इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
कांग्रेस के लिए क्यों खास है वायनाड सीट
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि हिंदी बेल्ट के मुकाबले कांग्रेस साउथ में ज्यादा मजबूत है और साल 2009 में परिसीमन के बाद से कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा है. यहां से राहुल को बड़ी जीत दिलाने के लिए कई दिग्गज नेताओं की जमात भी उनका साथ देगी. वहीं, पार्टी को उम्मीद है कि केरल की इस सीट से राहुल की दावेदारी का प्रभाव कर्नाटक और तमिलनाडु की लोकसभा सीटों पर पड़ेगा, क्योंकि दोनों राज्य की सीमा वायनाड से जुड़ी हुई है.
बड़े मार्जिन से जीता 2019 में चुनाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड से दावेदारी की थी, जहां वो वायनाड में जीतने में कामयाब रहे, लेकिन उन्होंने अपनी परंपरागत सीट अमेठी को गंवा दिया. उन्होंने वायनाड में सीपीआई नेता को हारकर 4 लाख वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी को करीब साढ़े छह लाख वोट मिले थे, जबकि सीपीआई नेता को मात्र ढाई लाख मत मिले थे.
इस बार आसान नहीं होगा राहुल का सफर
कांग्रेस ने वायनाड से राहुल गांधी की दावेदारी को फाइनल कर दिया है, जबकि सीपीआई ने डी राजा की पत्नी एनी राजा को अपना प्रत्याशी बनाकर महिला कार्ड चल दिया है. सीपीआई नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस बोलती है कि उनकी लड़ाई बीजेपी से और अगर वह लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो लोगों में मैसेज गलत जाएगा.
लेफ्ट नेताओं के बयान के बाद इस सीट पर अब लड़ाई काफी दिलचस्प होने जा रही है. वहीं, बीजेपी ने वायनाड की सीट अपनी सहयोगी बीडीजेएस को दे दी है. पर उम्मीद लगाई जा रही है कि बीजेपी अपने किसी दिग्गज नेता को राहुल के सामने चुनावी मैदान में उतार सकती है.
केरल की सीटों पर अपना दबदबा नहीं छोड़ना चाहती कांग्रेस
मोदी सरकार के विपक्ष को उत्तर भारत से न सही, साउथ इंडिया से देंगे मजबूती
पिछले दिनों उत्तर भारत बनाम दक्षिण भारत की राजनीति खूब हुई, जिसमें कांग्रेस ने दक्षिण भारत की ओर से मोर्चा संभाला है. मोदी इस विषय पर थोड़ी नरमी से काम लेते हैं. ऐसे में कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए जरूरी हो जाता है कि वे अपना बेस दक्षिण में ही बनाए रखें. और वोटरों को ये अहसास कराएं कि वे अब दक्षिण भारत का ही हिस्सा हैं. ताकि भाजपा के दक्षिण में फैलाव को रोका जा सके. उनकी इस लड़ाई में न सिर्फ कर्नाटक से उनकी पार्टी बल्कि पड़ोसी तमिलनाडु की डीएमके पार्टी की ओर से भी खूब साथ मिला है. वे वायनाड और केरल में अपने पैर मजबूत करके मोदी की नाक में दम करे रखना चाहेंगे.
भाजपा की पहुंच से दूर है वायनाड
BJP ने उठाए सवाल
बीते दिनों राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ने की चर्चा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि यदि वे (राहुल गांधी) दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे तो मान लिया जाए कि वे अमेठी हार रहे हैं, लेकिन इन सबसे बेपरवाह राहुल और कांग्रेस ने तय किया है कि वे अपनी वायनाड सीट पर डटे रहेंगे, जिसने पिछले चुनाव में अमेठी की हार के बाद भी उन्हें संसद पहुंचाया था.
वामदल यदि नाराज भी होंगे तो बाद में मना लिया जाएगा
हमेशा से कहा जा रहा था कि यदि केरल में कांग्रेस और वामदल आमने-सामने होंगे तो इंडिया गुट की इससे बड़ी किरकिरी नहीं हो सकती. लेकिन, इस बहस में पड़ने के बजाय कांग्रेस ने प्रैक्टिकल रास्ता अपनाया है. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां ये अच्छी तरह समझती हैं कि उनका प्रमुख मुकाबला आपस में नहीं, बल्कि केंद्र में भाजपा से है. वे विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ कर लेंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव में ज्यादा एनर्जी बर्बाद करना ठीक नहीं. पिछले लोकसभा चुनाव में लेफ्ट को केरल में महज एक सीट से संतोष करना पड़ा था, इस बार वह चुनाव में थोड़ा सम्मानजनक स्कोर चाहती है.
राहुल गांधी के सामने वामदलों ने इस बार एनी राजा के रूप में मजबूत उम्मीदवार उतारा है, ताकि मैच फिक्स न लगे. लेकिन, राहुल गांधी का कद और भविष्य की राजनीति को देखते हुए वोटरों के लिए फैसला करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. कांग्रेस जानती है कि यदि लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच खटास आई भी तो उसे आगे चलकर दूर किया जा सकता है. आखिर दोनों दल पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में तो साथ-साथ हैं ही.