scorecardresearch
 

राहुल गांधी का वायनाड से लड़ना तय, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दिल्ली में अरविंदर लवली के नाम पर चर्चा

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी का वायनाड से लड़ना तय माना जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल के नाम पर चर्चा चल रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी का वायनाड से लड़ना तय माना जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल के नाम पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस सीईसी की बैठक अब 11 मार्च को हो सकती है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी और त्रिवेन्द्रम से वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम लगभग फाइनल हो चुका है.

'सिद्धारमैया के नाम पर भी हुई चर्चा'

वायनाड और त्रिवेंद्रम के अलावा कर्नाटक से चुनाव लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम की भी चर्चा हुई, जबकि इस बैठक में कर्नाटक की गुलबर्ग सीट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. 

राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं भूपेश: सूत्र

सूत्रों ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव में उतारा सकती है. भूपेश के राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई है. दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, ज्योत्सना महंत को कोरबा सीट. तो शिव डहरिया को जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है.

दिल्ली की सीटों पर भी हुई चर्चा

Advertisement

इस बैठक में पैनल ने दिल्ली की तीन सीटों पर कई उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है. मंथन के बाद पैनल ने एक नाम को शॉर्टलिस्ट किया है, लेकिन अभी नाम में अंतिम मंजूरी बाकी है. दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर जेपी अग्रवाल, संदीप दीक्षित और अलका लांबा के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन जेपी अग्रवाल के नाम पर पैनल में मौजूद सदस्य सहमत थे. 

वहीं, दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर अरविंदर सिंह लवली और अनिल चौधरी के नाम पर चर्चा हुई है. दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर राजकुमार चौहान और उदित राज के नाम को लेकर चर्चा हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement